टाटा ने टिस्कॉन सरिया को लेकर ग्राहको को किया जागरूक

टाटा ने टिस्कॉन सरिया को लेकर ग्राहको को किया जागरूक

उप्र बस्ती जिले में चौधरी बिल्डिंग मटेरियल शनिवार को रेलवे स्टेशन रोड पर टाटा कंम्पनी की ओर से ग्राहको को घर बनाने में कौन सा ‌सरिया कितने एमएम उपयोग किया जाय। इसको लेकर कस्टमर मीट का आयोजन किया गया। टाटा टिस्कान कंम्पनी के नार्थ इंडिया हेड पुनीत सोरवल ने ग्राहको से कहा कि मकान बनवाते समय अच्छी कंम्पनी का सरिया का उपयोग से सैकड़ो वर्ष मकान टिकाऊ बना रहता है। अगर सरिया की क्वालिटी खराब रहेगी तो मकान जल्दी खराब हो जायेगा। आजकल बाजार कई घटिया किस्म की सरिया बिक रहा है। दुकानदार ज्यादा लाभ कमाने के चक्कर में लिए खराब सरिया दे देते है। आप को टाटा टिस्कॉन का सरिया उपयोग करना चाहिए। कंम्पनी ने ग्राहको के लिए इंजीनियर की सुविधा फ्री में उपलब्ध कराती है। जो मकान बनवाते समय आपको सही सलाह देते है। आजकल टाटा के नाम कई फर्जी साइट से ग्राहको को ठगी करते है। जिससे आप को बचना चहिए। आप को हमेशा अधिकृत डीलर से सरिया लेना चाहिए। काई समस्या होती है तो उसका समाधान तुरंत किया जा सकता है। टाटा टिस्कॉन कंम्पनी सभी साइज का सरिया का निर्माण करती है। यहा विशेष डिजाइन के कारण उच्चताप झेल सकती है। टाटा का नाम ही काफी होता है। कंम्पनी की ओर से ग्राहको को उपफार देकर सम्मानित किया गया

f

इस मौके पर बिल्डिंग मटेरियल के प्रोपराइटर फूलचंद्र चौधरी, टाटा टिस्कॉन के यूपी हेड जगन्नाथ प्रसाद , व बिजनेस मैनेजर संदीप याद , एरिया सेल्स मैनेजर राय विजय प्रताप सिंह, अखिलेश कुमार, संजीत कुमार सोनी, राजेश कुमार सिंह, चंद्रदेव पंकज, विजय पाल, धर्मराज दूबे, जय प्रकाश चौधरी, विनय सिंह, उमेश चौरसिया मौजूद रहे।

Back to top button