डकैती की योजना बनाने के आरोप में छह युवकों गिरफ्तार

डकैती की योजना बनाने के आरोप में छह युवकों गिरफ्तार

उप्र बस्ती जिला में छावनी पुलिस ने ग्राहक सेवा केंद्र व बैंक में डकैती की योजना बनाने के आरोप में छह युवकों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी खतमसराय गांव के दक्षिण फोरलेन से मुनियवां गांव जाने वाले रास्ते पर स्थित बगीचे से हुई है। इनके पास से चोरी की दो बाइक के साथ असलहा, हथगोला व बम बरामद किया गया है।

थानाध्यक्ष छावनी उमाशंकर तिवारी ने बताया कि 14 अक्तूबर को रात्रिगश्त के दौरान सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति गोंडा की तरफ से दो बाइकों से आकर खतमसराय गांव के दक्षिण मुनियवां गांव जाने वाले रास्ते पर स्थित बगीचे में इकट्ठा होकर आपस में कुछ बातचीत कर रहे हैं। उनके पास एक बैग है जो दिखने में संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। इस पर वह, विक्रमजोत चौकी प्रभारी ओमप्रकाश मिश्र व उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार यादव की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। बताया कि पेड़ों की आड़ से आरोपियों की बात सुनी गई। आरोपी खतमसराय में स्थित जनसेवा केंद्र लूट करने तथा वहां पर सफलता न मिलने पर समूह की एक महिला जो रकम लेकर गौरियानैन आती जाती है उससे लूट करने के अलावा बाद में विक्रमजोत में स्थित बैंक आफ बड़ौदा पर रकम लूटने की बात कर रहे थे। इतना सुनने के बाद पुलिस कर्मियों ने आरोपियों को घेर लिया। मौके पर छह लोग पकड़े गए, जबकि कुछ लोग अंधेरे का का लाभ उठा कर भाग निकले। पकड़े गए आरोपियों में राजाबाबू तिवारी निवासी बरदहा शाहपुर जनावर थाना परसपुर जिला गोंडा, विकास तिवारी निवासी बिबियापुर थाना करनैलगंज जिला गोंडा, विनोद कुमार निवासी गौरियानैन थाना छावनी जनपद बस्ती,सलमान निवासी करनैलगंज, प्रिंस शर्मा निवासी धुसैनिया थाना छावनी, कौशिक सिंह उर्फ छोटू निवासी टिकरिया थाना छावनी जनपद बस्ती शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button