मनवर महोत्सव क्रिकेट टूर्नामेंट में पुलिस एकादश ने सांड़पुर को हरा कर ट्राफी पर कब्जा

मनवर महोत्सव क्रिकेट टूर्नामेंट में पुलिस एकादश ने सांड़पुर को हरा कर ट्राफी पर कब्जा

उप्र बस्ती जिले में हर्रैयाबी आर सी मैदान पर रविवार को मखौड़ा मनवर महोत्सव क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल पुलिस एकादश व सांड़पुर के बीच हुआ। पुलिस एकादश की टीम ने साँड़पुर को 27 रनों से हराकर ट्रॉफी व एक लाख रुपये की नकद धनराशि अपने नाम कर लिया। मुख्यअतिथि सांसद हरीश द्विवेदी,विशिष्ट अतिथि गोड़ा के विधायक प्रतीक भूषण सिंह और हरैया के विधायक अजय सिंह ने विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। पुलिस एकादश के रवि यादव को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

फाइनल मैच में सांड़पुर के कप्तान अंकुर सिंह ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया।पुलिस एकादश की तरफ से रवि यादव व मोनू पारी की शुरुआत करने उतरे। रवि ने कामरान खान के पहले ही ओवर में तीन छक्के जड़कर टीम को जोरदार शरुआत दी। रवि ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 28

गेंदों में 12 छक्कों व दो चौकों की मदद से 91 रन बनाए। मोनू ने 21रन की पारी खेली। पुलिस एकादश ने निर्धारित 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 176 रन बनाए। जबकि सांड़पुर की टीम 149 रन पर सिमट गयी।पुलिस एकादश को 27 रनों जीत दिला दी।

रवि यादव को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के अलावा मैन ऑफ द मैच चुना गया।बेस्ट बॉलर का पुरस्कार अंकित चौधरी को मिला।इस मौके पर बीडीओ आलोक उपाध्याय, सीओ शेष मणि उपाध्याय, एसओ शैलेश सिंह, परशुराम सिंह मुन्ना,अमितेश सिंह,धर्म ध्वज सिंह,कुंवर ध्रुव नारायण सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button