टायर पंक्चर होने पर बेकाबू टाटा सफारी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई दो लोगों की मौत सात घायल
टायर पंक्चर होने पर बेकाबू टाटा सफारी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई दो लोगों की मौत सात घायल
उप्र बस्ती जिले के छावनी थानान्तर्गत रामजानकी मार्ग पर सोनहवा गांव के रानी की बगिया के पास मंगलवार को शाम तीन बजे टायर पंक्चर होने से बेकाबू हुई टाटा सफारी आगे सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और सात घायल हो गए। ट्रैक्टर में टक्कर से पूर्व सफारी करीब 50 मीटर तक अनियंत्रित होकर पलटती रही। बाइक, साइकिल और एक ठेला भी उसकी चपेट में आ गए।गोंडा जनपद के नवाबगंज थानांतर्गत लोलपुर निवासी शत्रुध्न मिश्रा पुत्र राम आधार, अंकित मिश्रा पुत्र नरसिंह मिश्रा, सुरेंद्र मिश्रा पुत्र राजेन्द्र मिश्रा, उर्मिला पत्नी रामअधार रिश्तेदारों के साथ सफारी से अम्बेडकरनगर जनपद के टाण्डा में बेटी की शादी तय करने के सिलसिले में गए हुए थे। लौटते वक्त मंगलवार दिन में करीब तीन बजे बस्ती छावनी के रामजानकी मार्ग पर रानी की बगिया के पास पहुंचे ही थे कि तभी सफारी का पिछला टायर पंक्चर हो गया। सफारी बेकाबू होकर कई बार पलटने के बाद सड़क के दाहिने तरफ खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। घटनास्थल पर चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग दौड़ पड़े। थानाध्यक्ष छावनी दुर्गेश पाण्डेय ने नौ घायलों को सीएचसी विक्रमजोत भेजा। यहां पहुंचने पर घायल विशाल कन्नौजिया (19) पुत्र मोतीलाल कन्नौजिया निवासी टाण्डा जिला अम्बेडकरनगर व शिव मोहन पाठक (65) पुत्र चंद्रकेत पाठक निवासी ग्राम बंदी दासपुर थाना पूरा कलंदर जनपद अयोध्या को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।