सास से कहासुनी से नाराज होकर बहू ने बेटी समेत कुएं में कूदकर दे दी जान
सास से कहासुनी से नाराज होकर बहू ने बेटी समेत कुएं में कूदकर दे दी जान
बांदा जिले में घर में सास से कहासुनी हो जाने से नाराज युवती ने अपनी मासूम बेटी समेत कुएं में छलांग लगा दी। जब तक लोग मौके पर पहुंचे और मां-बेटी को बाहर निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद से परिवारीजनों में कोहराम मच
गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गिरवां थाना क्षेत्र के बहेरी गांव निवासी वंदना (26) पत्नी दिग्विजय ने सोमवार की सुबह अपनी मासूम बेटी दिव्यांशी (14 माह) को गोद में लेकर घर के सामने बने कुएं में छलांग लगा दी। इसी बीच छत में मौजूद वंदना की भांजी ने देखा तो घरवालों को बताया। खबर मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। शोरशराबा सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद दोनो को कुएं से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गयी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ससुरालीजनों से पूछतांछ करने के बाद दोनो शवों को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के जेठ यतेंद्र ने बताया कि सोमवार को सुबह वंदना अपनी सास रानी और भतीजी लक्ष्मी के साथ पूड़ी बेल रही थी। किसी बात को लेकर वंदना का मां से विवाद हो गया। इसी विवाद से नाराज होकर वंदना अपनी मासूम बेटी को गोद में लेकर घर के सामने बने कुएं में छलांग लगा दी। इससे दोनो की मौत हो गई। वंदना की शादी 2017 में हुई थी। उसके दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी चंचल (3) है। छोटी बेटी दिव्यांशी थी। मृतका का पति दिल्ली में रहकर कपड़ा सिलाई का काम करता है। वह एक माह पहले अपने मायके ओरन गई थी। रविवार को वंदना मायके से ससुराल आई थी। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी नरैनी नितिन कुमार घटनास्थल पहुंच गए और परिजनों से पूछतांछ की। गिरवां थानाध्यक्ष कुलदीप कुमार ने बताया कि मां-बेटी ने कुएं में कूदकर छलांग लगाई है। मायके पक्ष द्वारा तहरीर मिलने पर अगली कार्रवाई की जाएगी। दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के पीछे घरेलू विवाद बताया गया है।