बस्ती जिले में नगरपालिका व नगर पंचायत में आउटसोर्सिग सफाईकर्मियों व कर्मचारियों का होगा सत्यापन
बस्ती जिले में नगरपालिका व नगर पंचायत में आउटसोर्सिग सफाईकर्मियों व कर्मचारियों का होगा सत्यापन

उप्र बस्ती जिला में नगर निकायों में आउटसोर्सिग सफाईकर्मियों, चालकों और सुपरवाइजरों की फर्जी नियुक्ति और बिना काम किए वेतन उठाने का मामला सामने आया है। जिला प्रशासन ने जिसकी जांच संबंधित एसडीएम को सौंपी है। निकायों में आउटसोर्सिग सफाईकर्मियों की तैनाती होने के बावजूद आए दिन गंदगी और हड़ताल की मिल रही शिकायतों पर जिला प्रशासन गंभीरता से लिय है। नपा सहित सभी नगर पंचायतों में आउटसोर्सिंग पर तैनात कई सफाईकर्मी, चालक व सुपरवाइजर बिना काम के मानदेय के रूप में मोटी रकम ले रहे हैं। इसमें अधिकतर अधिकारियों और कर्मचारियों के परिवार और रिश्तेदार के हैं। वहीं, काम करने वाले दैनिक कर्मचारियों को वेतन ही नहीं मिल रहा है। प्रशासन ने नगर पालिका और नगर पंचायतों में तैनात अस्थाई सफाईकर्मियों का सत्यापन करने का निर्देश दिया है। उन्होंने संबंधित एसडीएम को जिम्मेदारी सौंपी है। एसडीएम ने कर्मचारियों के तैनाती स्थलों की सूची सभी ईओ से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।