श्रद्धापूर्वक मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री पं. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि
श्रद्धापूर्वक मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री पं. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि
उप्र बस्ती जिले में पूर्व प्रधानमंत्री पं. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक मनाया गया। भानपुर नगर पंचायत क्षेत्र मे कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया। भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य नितेश शर्मा ने कहा कि अटल जी राष्ट्रवादी विचारधारा के पोषक थे। भाजपा के संस्थापक सदस्य, भारत रत्न, प्रखर कवि के साथ साथ वे माँ भारती के प्रिय सपूत थे। कहा कि अटल थे, अटल हैं और हमेशा अटल रहेंगे। उनकी प्रेरणा सदैव सभी को ऊर्जा प्रदान करती है। इस मौके पर रामनेवास गिरी, दिलीप पांडेय, फूलराम वर्मा, प्रमोद प्रजापति, अरविंद तिवारी, आशुतोष शुक्ल, बाबूराम चौरसिया, अष्टभुजा भट्ट, आशीष चौधरी, रामभारत यादव आदि मौजूद रहे। गनेशपुर मंडल कार्यालय पर व्यक्तित्व के धनी पं. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम संयोजक भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार जयसवाल उपस्थिति में शक्ति केंद्र प्रभारी अरविंद श्रीवास्तव, राजन श्रीवास्तव, उमेश तिवारी, राकेश पांडेय, सर्वजीत चौधरी , दुर्गेश चौबे आदि मौजूद रहे।