यूपी रोडवेज के ऑनलाइन नेटवर्क पर साइबर हमला -डिजिटल पेमेंट से टिकट कटना बंद, कई बसों में कटने लगा मैनुअल टिकट
यूपी रोडवेज के ऑनलाइन नेटवर्क पर साइबर हमला
-डिजिटल पेमेंट से टिकट कटना बंद, कई बसों में कटने लगा मैनुअल टिकट
-बसों में सीटों की ऑनलाइन बुकिंग भी ठप, कैंसिल भी नहीं हो रहा है टिकट
लखनऊ। यूपी रोडवेज लिमिटेड के ऑनलाइन नेटवर्क पर साइबर हमला हुआ है। साइबर हमले के कारण जहां बसों में सीटों की ऑनलाइन बुकिंग प्रभावित हो गयी वहीं डिजिटल पेमेंट भी ठप हो गया है। साइबर अटैक के कारण यूपी रोडवेज की बसों में इलेक्ट्रानिक टिकटिंग मशीन पर भी असर पड़ा है। कुछ बसों में बैटरी बैकअप से टिकट तो निकल रहा है लेकिन डिजिटल पेमेंट करने पर टिकट नहीं निकल रहा है। प्रदेश के अधिकांश डिपो की कई बसों में तो इलेक्ट्रानिक टिकटिंग की जगह मैनुअल टिकट कटने लगा है।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के ऑनलाइन नेटवर्क पर साइबर अटैक के चलते ऑनलाइन सीट बुकिंग सेवा सहित ई टिकटिंग समेत कई सेवाएं ठप हो गई हैं। साइबर एक्सपर्ट इसको ठीक करने में जुटे हुए हैं। अभी तक इस साइबर अटैक के सोर्स का पता नहीं लगा है। वहीं इस वजह से रोडवेज यात्रियों की समस्यायें बढ़ गई हैं। साइबर हमले के बाद जिन बसों में ई-टिकटिंग मशीन नहीं काम कर रही हैं उनके परिचालकों को मैनुअल टिकट की गडडी दी गयी है। साइबर अटैक के बाद ऑनलाइन सिस्टम को ठीक करने में तकनीकी टीम जुटी है। यूपी रोडवेज बस सेवा की इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीनों से ऑनलाइन टिकट नहीं बन पा रहा है। इस हमले के कारण न तो बसों का ऑनलाइन टिकट बुक हो रहा है और न ही कैंसिल हो रहा है। नोएडा के तमाम बसों मैनुअल टिकट काट कर संचालन कराया जा रहा है।