विधायक अजय सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने दिब्यांगजनो को ट्राई साइकिल वितरित
विधायक अजय सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने दिब्यांगजनो को ट्राई साइकिल वितरित
उप्र बस्ती जिले में शनिवार को हरैया ब्लाक परिसर में दिब्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विधायक अजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी और ब्लाक प्रमुख योगेंद्र सिंह ने 50 दिब्यांगजनों को ट्राई साइकिल का वितरण किया। मुख्य अतिथि व विधायक अजय सिंह ने कहा क़ी दिब्यांगजनों क़े समग्र विकास क़े लिए केंद्र व प्रदेश क़ी सरकार कटिबद्ध हैं। मुख्यमंत्री ने आवास विहीन दिब्यांगजनों क़े रहने क़े लिए मुख्यमंत्री आवास दिए जाने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने बीडीओ को क्षेत्र के सभी दिब्यांगजनों को आवास दिए जाने हेतु सर्वें कराकर सूची बनाने के लिए निर्देश दिया।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा क़ी दिब्यांगजनों को समाज क़ी मुख्य धारा से जोड़ने क़े लिए सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे वें आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान जा सकते हैं। कार्यक्रम को बीडीओ सुशील कुमार पाण्डेय, समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय ने भाा सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डीडीआरसी साईकलोजिस्ट राधेश्याम चौधरी ने किया। इस मौके पर सरोज मिश्र, धर्मेंद्र कुमार, अनूप कुमार पाण्डेय. सुनील यादव, दिलीप चौधरी, प्रदीप चौधरी, राम सरन चौधरी, संगीता यादव, पवन कुमार, गोबिंद कुमार, पंकज श्रीवास्तव. मंगेश उपाध्याय, जितेंन्द्र सिंह, जयप्रकाश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।