बीएचयू से निकली “मिशन लाइफ साइकिल यात्रा” का मैनपुरी में स्वागत

काशी हिंदू विश्वविद्यालय मालवीय भवन से शास्त्री भवन नई दिल्ली तक आयोजित “मिशन लाइफ साइकिल यात्रा” के मैनपुरी आगमन पर जिला मुख्यालय में स्वागत

पर्यावरण संरक्षण, जल प्रबंधन , पर्यावरण अनुरूप जीवन शैली और बेहतर मानव जीवन को समर्पित अभियान “मिशन लाइफ” के तहत काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में “मिशन लाइफ साइकिल यात्रा ” का आयोजन वाराणसी से नई दिल्ली तक किया गया है ।

आज मैनपुरी आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान के विधायक और नेता प्रतिपक्ष डॉ सतीश पूनिया, इटावा के पूर्व सांसद श्री रघुराज सिंह शाक्य, श्री भूपेंद्र सिंह यादव और जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप चौहान के नेतृत्व में साइकिल यात्रियों का स्वागत किया गया ।

तेरह सदस्यीय इस साइकिल रैली का शुभारंभ काशी हिंदू विश्वविद्यालय के महामना मदन मोहन मालवीय भवन से 7 जून को किया गया था। यह साइकिल रैली जौनपुर, लंभुआ, मुसाफिरखाना, बुरहानपुर, लखनऊ, औरस, कन्नौज एटा, अलीगढ़, बुलंदशहर, नोएडा होते हुए 19 जून को दिल्ली पहुंचेगी ।

यात्रा मार्ग में साइकिल यात्री विभिन्न ग्रामीण विद्यालय, महाविद्यालय, युवक मंडल, स्वयंसेवी सेवा संगठन, जिला प्रशासन से मुलाकात करते हुए जन जागरूकता हेतु युवा संवाद, नुक्कड़ नाटक, समूह चर्चा आदि में भाग ले रहे हैं । इस यात्रा का मूल उद्देश्य लोगों में पर्यावरण संरक्षण, जल प्रबंधन और बेहतर मानव जीवन के लिए प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करना है। साइकिल यात्री विभिन्न जिला मुख्यालय से गुजरते हुए जन जागरण हेतु युवा चिंतन, कवि गोष्ठी, युवा गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी भाग ले रहे हैं ।
इस यात्रा का समन्वय डॉ बाला लखेन्द्र,कार्यक्रम समन्वयक , राष्ट्रीय सेवा योजना ,काशी हिदू विश्वविद्यालय ,वाराणसी कर रहे हैं ।

साइकिल यात्रा में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों में सर्व श्री नवनीत सिंह, अभिषेक कनौजिया, राममिलन अनुरागी, प्रियांशु अमन, विशाल कुमार, रितेश कुमार, सौरव सिंह, अभय उपाध्याय, छोटेलाल , रंजीत कुमार राय , बाला लखेंद्र आदि के नाम प्रमुख है ।

साइकिल यात्री अपने अगले पड़ाव इटावा की एटा के लिए कल प्रस्थान कर गए।

डॉ बाला लखेन्द्र
समन्वयक
राष्ट्रीय सेवा योजना
काशी हिदू विश्वविद्यालय

Back to top button