एटीएम मशीन में फेवी क्विक लगाकर पैसे निकालने वाले नोएडा में चार गिरफ्तार
नोएडा: एटीएम मशीन में फेवी क्विक लगाकर पैसे निकालने वाले चार लोग थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने पकड़े। पकड़े गए आरोपी एटीएम में फेविक्विक लगाकर उसके ऊपर एक फर्जी हेल्पालाइन नंबर लिख कर चिपका देते थे। पैसा निकालते वक्त लोगों का एटीएम कार्ड फंस जाता तो एटीएम पर लिखे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने पर इन्हीं को लगता था। हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने पर गले में बैंक का फर्जी आईकार्ड लेकर आरोपी मदद के बहाने पहुंचते थे। लोगों के एटीएम का पिन पूछकर एटीएम कार्ड तीन से चार घंटे बाद देने की कहते थे। इसी बीच कार्ड को दूसरे एटीएम में इस्तेमाल कर पैसे निकाल लेते थे।