चौकी इंचार्ज टिनिच हटाए गए,तीन अन्य का तबादला
चौकी इंचार्ज टिनिच हटाए गए,तीन अन्य का तबादला

उप्र बस्ती जिले में विवादों से घिरे गौर थाने के टिनिच पुलिस चौकी के इंचार्ज रामभवन प्रजापति को आखिकार हटा दिया गया। उन्हें वहां से हटाकर लालगंज थाने पर भेजा गया है। उनकी जगह कोतवाली में तैनात दुर्गा प्रसाद पांडेय को टिनिच का चौकी इंचार्ज बनाया गया है। इसके साथ ही एसपी आशीष श्रीवास्तव ने दो अन्य उपनिरीक्षकों का तबादला किया है। जिसमें पुलिस लाइंस में तैनात दिवाकर प्रसाद यादव को थाना परशुरामपुर और उपनिरीक्षक रामणि उपाध्याय को पुलिस लाइंस से थाना हर्रैया भेजा गया है।