अधिकारी सुबह 10 बजे 12 बजे कार्यालय में सुने लोगो की समस्या करे निस्तारण- कमिश्नर अखिलेश सिंह

अधिकारी सुबह 10 बजे 12 बजे कार्यालय में सुने लोगो की समस्या करे निस्तारण- कमिश्नर अखिलेश सिंह

उप्र बस्ती जिले में आयुक्त सभागार में शुकवार को कमिश्नर अखिलेश सिहं ने मंडलीय समीक्षा बैठक किया कहा कि सभी अधिकारी सुबह 10 बजे से 12 बजे तक अनिवार्य रूप से कार्यालय में बैठे तथा लोगों की समस्याए सुने। इस दौरान कोई बैठक या निरीक्षण ना किया जाय। समस्या लेकर आने वाले लोगों का विवरण रजिस्टर में नोट किया जाय। आईजीआरएस के मामलों में समयानुसार निस्तारण किया जाये। शिकायतकर्ता से बात करके उसका फीडबैक लेना जरूरी होगा। जुलाई के प्रथम सप्ताह में वन महोत्सव को ध्यान में रखते हुए उन्होने निर्देश दिया है कि 25 जून तक स्थल चयन करते हुए गड्ढा खुदायी का कार्य पूरा कर लिया जाय। इस वर्ष 1.10 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य है, इसमें से 40 लाख वन विभाग द्वारा तथा शेष अन्य विभाग द्वारा पौधरोपण किया जायेंगा। जिसका विभागवार कार्ययोजना तैयार करने का भी निर्देश दिया।
उन्होने अटल आवासीय विद्यालय की एप्रोच रोड़ 25 जून तक पूरा करने का निर्देश दिया । साथ 20 जून तक सभी नहरों में पानी पहुॅचाना सुनिश्चित करें। उन्होने विद्युत तथा नलकूप विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी नलकूप चालू हालत में रखे जाय। मण्डल में कुल 1549 राजकीय नलकूप है। उन्होने निर्देश दिया है कि सभी सोलर फोटोवोल्टैइक सिचांई पम्पों का सत्यापन कराने के बाद ही भुगतान कराया जाय।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की समीक्षा करते हुए उन्होने निर्देश दिया है कि जिले स्तर पर एक हेल्पडेस्क तैयार किया जाय, जहॉ कृषि, राजस्व, बैंक, पोस्टआफिस विभाग के कर्मचारी नियमित बैठे तथा समस्याओं का निस्तारण करें।

Back to top button