काशी में सद्भावना दौरे के तहत लेह की बौद्ध महिलाओं के दल ने की बीएचयू कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन से मुलाकात 

भारतीय सेना की "Forever in Operations" इकाई द्वारा कराए जा रहे इस राष्ट्रीय एकता दौरे के अंतर्गत इन महिलाओं को दिल्ली, वाराणसी, बोधगया ले जाया जा रहा है

अप
वाराणसी: लेह के दूर दराज़ के क्षेत्रों से भारतीय सेना द्वारा आयोजित सद्भावना दौरे पर निकले बौद्ध महिलाओं के दल ने आज कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन से मुलाकात की। हानू-आर्यान घाटी में रहने वाली ये महिलाएं अपने जीवन में पहली बार लेह क्षेत्र से बाहर निकली हैं। भारतीय सेना की “Forever in Operations” इकाई द्वारा कराए जा रहे इस राष्ट्रीय एकता दौरे के अंतर्गत इन महिलाओं को दिल्ली, वाराणसी, बोधगया ले जाया जा रहा है। बीएचयू आने पर दल भारत कला भवन एवं विश्वविद्यालय परिसर स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर भी गया तथा व दल के सदस्यों ने पाली तथा बौद्ध अध्ययन विभाग के शिक्षकों से संवाद भी किया।    
मुलाकात के दौरान कुलपति जी ने दल के सदस्यों से यात्रा के दौरान होने वाले विभिन्न अनुभवों के बारे में पूछा। बौद्ध महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किये तथा वाराणसी एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय आने पर प्रसन्नता जाहिर की। 
इन महिलाओं को सद्भावना यात्रा पर ले जाने का उद्देश्य इन्हें लेह के बाहर की दुनिया से रूबरू कराना तथा वाराणसी एवं बोधगया में बौद्ध धर्म के विकास व समृद्ध विरासत के बारे में अवगत कराना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button