नाबालिग बालिका से रेप और जबरन निकाह कराने वाले मौलवी समेत 9 को पुलिस ने भेजा जेल

नाबालिग बालिका से रेप और जबरन निकाह कराने वाले मौलवी समेत 9 आरोपितों को पुलिस ने भेजा जेल

बांदा जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के एक गांव मे नाबालिग बच्ची से रेप,और जबरन निकाह कराने वाले मौलवी सहित 9 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बबेरू कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली 11 वर्षीय नाबालिक बच्ची का कुछ दिन पहले गांव से अपहरण कर लिया गया था। बच्ची के पिता की तहरीर पर बबेरू कोतवाली मे अपहरण का मामला दर्ज कर पुलिस बच्ची की तलाश कर रही थी। सोमवार को जानकारी मिली कि सिमौनी गांव में अपहृत बच्ची का एक युवक से जबरन निकाह कराया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने सिमौनी गांव मे अनवर के घर छापा मारा। यहां कमासिन थाना क्षेत्र के सांडा सानी गांव निवासी अभियुक्त साहिल के साथ बच्ची का निकाह कराया जा रहा था। पुलिस ने बच्ची को बरामद करने के साथ-साथ निकाह कराने वाले मौलवी सहित कुल 9 अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पता चला कि अपरहणकर्ता साहिल ने बच्ची के साथ रेप की घटना को भी अंजाम दिया है। जिसके बाद पुलिस ने धारा 363 के उपरांत धारा 366A 376(3), 504, 506, 120B आईपीसी 5/6 पास्को एक्ट आदि धाराएं बढ़ाकर मंगलवार को सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया।

 

Back to top button