रामकथा कुंज में लगेगी गुरु वशिष्ठ की प्रतिमा मूर्तिकार रंजीत मंडल सम्मानित

रामकथा कुंज में लगेगी गुरु वशिष्ठ की प्रतिमा मूर्तिकार रंजीत मंडल सम्मानित

उप्र बस्ती जिले के सदर ब्लॉक की ग्राम पंचायत बढ़नी में बन रहे गुरु वशिष्ठ के मंदिर में उसी प्रकार की प्रतिमा स्थापित हो, जिस प्रकार की प्रतिमा अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर के रामकथा कुंज में गुरु वशिष्ठ की प्रतिमा होगी। इस कार्य के लिए निर्माणाधीन वशिष्ठ मंदिर समिति के सदस्यों ने गुरुवार को रामकथा कुंज में बन रही प्रतिमाओं के प्रधान मूर्तिकार रंजीत मंडल को बस्ती बुलाया। असम निवासी रंजीत ने मंदिर के गर्भगृह को गहनता से देखा और निर्माणकर्ताओं से विचार-विमर्श किया। इस मौके पर रंजीत मंडल को सम्मानित किया गया। रंजीत ने बताया कि अयोध्या श्रीराम मंदिर के रामकथा कुंज में 120 प्रसंग पर मूर्तियों का निर्माण हो रहा है। मेरे कार्य में चार सहयोगी हैं। मूर्तियों के फिनिशिंग व हाव-भाव आदि मेरे द्वारा बनाया जाता है। अब बढ़नी में बन रहे गुरु वशिष्ठ के मंदिर में ‘गुरु गृह पढ़न गए रघुराई, अल्प काल विद्या सब पाई’ थीम पर प्रतिमा बनाया जाएगा।

बढ़नी में ओम नमो राघवाय दामोदर मिश्र सेवा समिति के संतोष मिश्र, राना दिनेश प्रताप सिंह, सतीश मिश्र, विकास मिश्र व अवधेश मिश्र मनोज सिंह सहित अन्य ने माल्यार्पण व अंगवस्त्रत्त् देकर सम्मानित किया।

Back to top button