फ़िल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का आलिया-रणवीर ने बरेली में किया प्रमोशन
फ़िल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का आलिया-रणवीर ने बरेली में किया प्रमोशन
० झुमका तिराहे पर कराया फ़ोटो शूट,फ़ैन्स से की फ़िल्म देखने की अपील
उप्र बरेली जिले में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और आलिया भट्ट शनिवार को अपनी आने वाली फ़िल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का प्रमोशन करने बरेली पहुंचे। झुमका तिराहे पर उन्होंने हाथ उठाकर सभी का अभिवादन किया। साथ ही लोगों से फिल्म देखने की अपील भी की।रॉकी रानी की प्रेम कहानी में “ व्हाट्स झुमका गाना “ रिलीज किया गया है। इस गाने को गायिका जोनिता गांधी व अरजीत सिंह ने अपनी आवाज से सजाया है। शनिवार को बरेली एयरपोर्ट से कार द्वारा दोंनो बॉलीवुड हस्तियाँ सीधे झुमका तिराहा पहुँची।और दर्शकों से अपनी यह फिल्म ज़रूर देखने को कहा।फ़िल्म मेरा साया के बाद अब एक बार फिर बरेली का नाम देश दुनिया में इस फ़िल्म के माध्यम के फिर अपनी पहचान करवायेगा।