परिषदीय स्कूलो मे गैर जनपद से आये शिक्षक को मिली स्कूल मे तैनाती
परिषदीय स्कूलो मे गैर जनपद से आये शिक्षक को मिली स्कूल मे तैनाती

उप्र बस्ती परिषदीय स्कूलों में गैर जनपद से स्थानांतरित होकर आए 110 शिक्षक स्कूलों मे तैनाती बुद्धवार को कर दिया गया। ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत इन अध्यापकों को स्कूल का आवंटन किया गया। बेसिक शिक्षा परिषद के निर्देश के अनुसार एक से दूसरे जिले में तबादला होकर आये शिक्षकों का स्कूल आवंटन एनआईसी के माध्यम से ऑनलाइन किया गया। ऑनलाइन के तहत शिक्षकों का आवंटन किया गया। आनलाइन वही स्कूल सूची खोली गयी जो बंद पड़े व एकल शिक्षक तैनात थे। इन विद्यालयों में प्राथमिकता के आधार पर तैनाती दी गई है। सीडीओ जयदेव सीएस, सीआरओ ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र वर्मा, डायट प्राचार्य संजय शुक्ल, बीएसए अनूप कुमार, जीजीआईसी नीलम सिंह की उपस्थिति में स्कूल आवंटन की प्रक्रिया को पूरा करने के साथ ही उन्हें तैनाती का पत्र सौंपा गया।