गोंडा के महिला अस्पताल से तीन वर्षीय बच्ची चुराकर बेचने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार बच्ची बरामद
महिला अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे बन्द मिलने पर जांच टीम गठित की
गोण्डा। महिला अस्पताल से बेचने के लिए की गयी अपह्रत तीन वर्षीय बालिका बरामद दो महिलाओ सहित तीन गिरफ्तार डीआईजी व एसपी ने बच्ची को सकुशल बरामद करने वाले पुलिस कर्मियो को पचीस पचीस हजार के इनाम से पुरस्कृत करने की बात कही है है।महिला हास्पिटल के सीसीटीवी कैमरे खराब पाये जाने को लेकर सीएमओ ने जांच टीम गठित की है ।
शहर कोतवाली क्षेत्र के सरवन कुमार राय उर्फ पिन्टू निवासी बरियापुरवा ददुवा बाजार मकार्थीगंज बडगाँव ने अपनी पत्नी पिंका को जिला महिला चिकित्सालय में प्रसव पीडा होने पर बृहस्पतिवार को एमसीएच विंग के दूसरी मंजिल के वार्ड नंबर 205 में भर्ती कराया था। इस बीच प्रसव पीडिता की 3 वर्षीय बेटी सालिनी भी साथ में अस्पताल में मौजूद थी बगल के खाली पडे वेड पर सो रही थी।महिला को लगभग तीन बजे आप्रेशन के लिए आप्रेशन रूम मे ले जाया गया लेकिन महिला को इसी बीच खांसी आ गयी। खांसी आने के बाद डाक्टरो ने आप्रेशन रूम से वापस कर दिया।प्रसव पीड़िता जब वापस बेड पर पहुंची तो बच्ची गायब थी।
बच्ची के गायब होने पर मौजूद परिजनो मे कोहराम मच गया। इस बीच शहर कोतवाल सहित सीओ सिंटी लक्ष्मीकांत गौतम सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने जांच शुरू की तो हास्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब मिले।
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बच्ची का पता लगाने के लिए शहर कोतवाल राम कुमार सिंह,प्रभारी निरीक्षक महिला थाना पूनम यादव सहित प्रभारी स्वाट/सर्विलांस/साइबर सेल संतोष कुमार सिंह को लगाया था। गठित टीम हास्पिटल के बाहर लगे दुकानो के सीसीटीवी कैमरे खगालते हुए। बच्ची को रोडवेज बस स्टाप के पास अदम गोंडवी मैदान से बरामद करते हुए सुषमा मिश्रा, शिवानी मजूमदार, प्रदीप पाण्डेय उर्फ भोलू को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तो से पुछ-ताछ में यह बात प्रकाश में आई है कि अभियुक्ता-सुषमा मिश्रा अपने भाई अभियुक्त-प्रदीप पाण्डेय उर्फ भोलू के सहयोग से अपनी मुँह बोली मौसी अभियुक्ता-शिवानी मजूमदार(जिसके कोई संन्तान नही है) को बच्ची बेचने की नीयत अपहरण किया गया था।वही अभियुक्ता सुषमा मिश्रा आशा बतायी जा रही लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि नही की है।
गिरफ्तार सुषमा मिश्रा निवासी नियाबा थाना उमरीबेगमगंज जनपद एवं शिवानी मजूमदार पत्नी तपन मजूमदार निवासी प्लाट नं0 02,3, 4 गार्विट रोड फैजुलागंज थाना मडियाव, लखनऊ तथा प्रदीप पाण्डेय उर्फ भोलू पुत्र बाबदीन पांडे निवासी प्लाट नं० 02,3,4 गार्विट रोड फैजुलागंज थाना मडियाव, लखनऊ मूल रूप से उमरी चौहान पुरवा थाना वजीरगंज गोण्डा के है। सभी गिरफ्तार अभियुक्तो को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार टीम को डीआईजी व एसपी ने पचीस पचीस हजार के इनाम से पुरस्कृत करने की बात कही है।
सीसीटीवी कैमरे खराब मिलने पर जांच टीम गठित
बच्ची के अपहरण के बाद पहुंची पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू की तो सीसीटीवी कैमरे बन्द मिले थे इसकी जानकारी पुलिस टीम ने की चाही तो सीएमएस ने बताया था कैमरे खराब है। सीसीटीवी कैमरे खराब मिलने पर सीएमओ डाक्टर रश्मि वर्मा ने इसकी जांच के लिए टीम गठित की है।