संतकबीर नगर में धान की रोपाई करने जा रही दो सगी बहनें तालाब में गिरने पर डूबकर मौत
संतकबीर नगर में धान की रोपाई करने जा रही दो सगी बहनें तालाब में गिरने पर डूबकर मौत
उप्र संतकबीर नगर में मंगलवार को दिल-दहलाने वाला मामला सामने आया है। दुधारा थाना क्षेत्र के खटियावां गांव के दो सगी बहने धान की रोपाई करने के लिए खेत जा रहीं थीं, अचानक पैर फिसलने से तालाब में गिरने से डूब गई जिससे दोनों मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर लगभग तीन बजे दुधारा थाना क्षेत्र के गांव खटियावां के गांव के उर्मिला (17) तथा प्रमिला (15) पुत्री राजेंद्र कुमार गांव के पश्चिम सीवान में खेत में धान की रोपाई करने के लिए जा रही थीं। इसी दौरान तालाब के किनारे पहुंचने के बाद अचानक उर्मिला का पैर फिसल गया, जिससे वह तालाब में डूबने लगी। अपनी बहन को डूबते हुए देख उसे बचाने के लिए बहन प्रमीला उसका हाथ पकड़कर खींचने लगी, जिससे वह भी फिसल गई और गहरे तालाब में चली गई।कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया तालाब में पानी ज्यादा होने के कारण दोनों सगी बहनों उर्मिला और प्रमिला की मौत हो गई है। दो सगी बहनों की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों और पुलिस की तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला जा सका है। पुलिस ने दोनों को शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।