बांग्लादेश बॉर्डर पर 20 लख रुपए के साथ युवक गिरफ्तार
बांग्लादेश बॉर्डर पर 20 लख रुपए के साथ युवक गिरफ्तार
सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ की टीम ने 20 लाख भारतीय रूपये के साथ एक युवक को पकड़ा है। यह कारवाई उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत 61वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) भीमपुर में की। सीमा प्रहरियों ने एक भारतीय नागरिक को भारी मात्रा में भारतीय मुद्रा के साथ पकड़ा है। पकड़े गए भारतीय नागरिक का नाम अनुप घोष है। बीएसएफ ने इसकी जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार, अनुप घोष को सीमा प्रहरियों ने मोटरसाइकिल के साथ पतिराम-हिली राजमार्ग पर पकड़ा। जब उसकी गहन तलाशी ली तो उसके पास से 20 लाख से अधिक भारतीय मुद्रा बरामद हुआ। आरोपित ने भारतीय मुद्रा को अवैध रूप से अपने शरीर में एक बेल्ट में छुपा रखा था। पकड़े गए आरोपित को बरामद अवैध भारतीय मुद्रा व मोटरसाइकिल के साथ आगे की कार्रवाई के लिए हिली थाने को सौंप दिया गया है। आशंका है की आरोपी निश्चित से तस्करी से जुड़ा हो सकता है। वह या तो पशु तस्करी से जुड़ा हुआ है या फिर हवाला के माध्यम से यह रुपया किसी को पहुंचाने जा रहा था। @रिपोर्ट अशोक झा