गंगा समग्र की प्रांतीय बैठक में जाणता राजा, देव दीपावली और अयोध्या के कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ ही समारोहों को बढ़-चढ़कर कर मनाने का निश्चय
गंगा समग्र की प्रांतीय बैठक में जाणता राजा, देव दीपावली और अयोध्या के कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ ही समारोहों को बढ़-चढ़कर कर मनाने का निश्चय
*****************************
वाराणसी 19 नवंबर। मुगल काल में हिंदू साम्राज्य के संस्थापक सनातन धर्म और संस्कृति के रक्षक छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित माहा नाट्य जणता राजा में बढ़ चढ़ कर भाग लेने और लोगों को प्रेरित करने सहित देव दीपावली महापर्व के कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ ही पवित्र तीर्थ अयोध्या में भगवान श्री राम चंद्र जी के मंदिर उद्घाटन समारोह हों में भाग लेने का निश्चय आज गंगा समग्र की काशी प्रांत की ऑनलाइन बैठक में किया गया।
बैठक में यह निश्चय किया गया कि काशी प्रांत में प्रत्येक जिले के काम से काम 1 गंगा घाट पर देव दीपावली के दिन दीपो से घाट की सजावट और गंगा आरती की जाएगी। इसके लिए गंगा समग्र के कार्यकर्ता लोगो को कार्यक्रम के आयोजन तथा भाग लेने के किए जागरूक करेंगे ।
बैठक को गंगा समग्र काशी प्रांत के संगठन मंत्री अम्बरीष जी एवं प्रांत संयोजक अजय मिश्र ने संबोधित किया और कार्यकर्ताओं से कहा की वे इस कारक्रम को जन जन तक पहुंचने में लग जाए क्योंकि बिना सभी लोगो के प्रतिभाग के कार्यक्रम सफल नहीं होता।
काशी प्रांत के सह योजक डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव, भाग संयोजक दिवाकर द्विवेदी, काशी के जिला संयोजक चंद्र प्रकाश, काशी दक्षिण के श्रवण मिश्रा, काशी उत्तर के अमित जायसवाल भदोही जिले के संयोजक संदीप राय, जौनपुर जिले के संयोजक भृगु नाथ पाठक रमेश दत्त पांडेय एवं डॉक्टर संजीव सहित लगभग 40 लोगो की उपस्थिति रही।