अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में मंच पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी डांस करती नजर आ रहीं थीं

 

सिलीगुड़ी: अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आज उद्घाटन किया गया। समारोह में कई दिग्गज  खिलाड़ी एक्टर और एक्ट्रेस पहुंचे। इस दौरान मंच पर वे डांस करते भी नजर आए। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, फिल्म निर्देशक महेश भट्ट, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली, अभिनेता सलमान खान, अनिल कपूर और सोनाक्षी सिन्हा ने कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) में थिरकते हुए दिखाई दिए। इस दौरान सलमान को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ डांस करते हुए देखा गया।सलमान खान संग ममता बनर्जी ने किया डांस: उद्घाटन समारोह से सलमान खान और ममता बनर्जी का एक वीडियो सामने आया है. इसमें उन्हें स्टेज पर खड़े देखा जा सकता है. सलमान, मुख्यमंत्री ममता से डांस करने का आग्रह करते हैं. वो पहले मना करती हैं, लेकिन फिर महेश भट्ट उन्हें उठा लेते हैं. सभी सितारे मिलकर डांस करते हैं। ऐसे में सलमान खान एक साथ ममता बनर्जी झूमते दिखे. दोनों का वीडियो काफी अच्छा है। कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023, 5 दिसंबर से 12 दिसंबर तक चलने वाला है. इसमें भारत से लेकर रोमानिया, मेक्सिको, जर्मनी, फ्रांस सहित बांग्लादेश और कजाकिस्तान की फिल्में भी दिखाई जाने वाली है. इस फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में सलमान खान ब्लैक पैंट सूट-बूट और शर्ट पहने एकदम हैंडसम अवतार में पहुंचे थे. उन्होंने डांस करते हुए अपना फेमस दबंग डांस स्टेप भी किया. इसमें उनका साथ सोनाक्षी सिन्हा ने दिया।
सलमान को घर देख हुई हैरानी: सलमान खान ने इस सेरेमनी में फैंस से बातचीत भी की। साथ ही उन्होंने अपना फेमस डायलॉग ‘एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी, फिर मैं अपने आप की भी नहीं सुनता’ भी बोला। सलमान खान को देखकर ऑडियंस ने खूब शोर मचाया और हूटिंग की। सलमान खान ने कहा, ‘ये सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में से एक हैं। मैं यहां आकर खुश हूं। जब दीदी ने मुझे आमंत्रित किया तो मेरे दिमाग में बस ये था कि मुझे उनका घर देखना है। मुझे असल में दीदी से जलन हो रही है क्योंकि उनका घर मुझसे छोटा है। मेरा भी घर छोटा है। तो मैं खुश हूं कि उनका घर मुझसे भी छोटा है। उनके ओहदे वाला कोई इंसान मुझसे छोटे घर में कैसे रह सकता है। सेरेमनी में शत्रुघ्न सिन्हा भी शामिल थे। उन्होंने यहां बातचीत में कहा, ‘किसी भी फील्ड के अच्छे लोगों को आगे आकर राजनीति का हिस्सा बनना चाहिए। अगर अच्छे लोग राजनीति में नहीं आते तो आपके ऊपर बुरे लोगों का राज होगा। अच्छे लोगों को जरूर आगे आना चाहिए। ममता बनर्जी ने वक्त के साथ अपने आप को साबित किया है। इन दिनों में ममता बनर्जी आपको डरना नहीं चाहिए, आप आयरन लेडी हैं। आप अपनी जंग को जारी रखिए।
अक्सर कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सुपरस्टार शाहरुख खान शिरकत करते हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ उनकी अच्छी दोस्ती है। ममता, शाहरुख को अपने भाई की तरह मानती हैं। दोनों को फिल्म फेस्टिवल में साथ देखा जाता है। हालांकि इस बार उद्घाटन समारोह से शाहरुख खान नदारत रहे और उनकी जगह सलमान खान ने ली। सलमान और ममता का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। @रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button