मुंबई की अंजलि के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

मुंबई की अंजलि के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

उप्र संतकबीरनगर जिले के बूढ़ी बेलहर के भेड़ौरा पिकौरा गांव में स्थापित श्री दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा और अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में देवी दुर्गा का जागरण आयोजित किया गया। जागरण की शुरुआत मुख्य यजमान अनिल कुमार पांडेय व शशिबाला पांडेय ने मां ज्वाला देवी की ज्योति कर प्रज्ज्वलित कर की। तत्पश्चात मनोज ने गणेश स्तुति की। मुंबई से आई अंजलि पाठक अंजल जैसे ही मंच पर आईं श्रद्धालुओं ने तालियां बजाकर उनका अभिनंदन किया। मुख्य यजमान ने अंजलि पाठक को मां देवी की चुनरी भेंट की।अंजलि पाठक ने जैसे ही मेरी झोपड़ी के भाग जाग जाएंगे राम आएंगे, भजन प्रस्तुत किया पूजा पंडाल में बैठे बड़ी संख्या श्रद्धालु झूम उठे। इसी क्रम में उन्होंने देवी के भजन निमिया पतईया झुरझुराय ए मैया, स्वर्ग लागेला अंगनया ए देवी मैया के साथ भगवान राम के भजन राम ही राम रटन लागी जीभिया, बड़ा निक लागे राघव जी के गउवा, तुम्हारी ही कमी है, अब मेरे राम आ जाओ सुनकर लोगों को मुग्ध कर दिया।
समूचा पंडाल जय श्रीराम व दुर्गा मइया के जयकारे से गूंज उठा। इसके बाद उन्होंने हनुमान जी आह्वान किया और जय जय बजरंग बली भजन गाया। इस दौरान सांसद इं. प्रवीण निषाद, मेंहदावल के विधायक अनिल त्रिपाठी, नरोत्तम पांडेय, पौहारी पांडेय, चंचल पांडेय, बालजीत निषाद

सांसद इं. प्रवीण निषाद, मेंहदावल के विधायक अनिल त्रिपाठी

प्रधान, गौरी शंकर निषाद, गुड्डू, रमाकांत निषाद धर्मेंद्र निषाद आदि मौजूद रहे।

Back to top button