बस्ती में दो छात्राएं एक छात्र लापता केस दर्ज

बस्ती में दो छात्राएं एक छात्र लापता केस दर्ज

उप्र बस्ती जिले के विक्रमजोत में स्थित स्कूल में आयोजित विदाई समारोह से दो छात्राएं और एक छात्र लापता हो गए। सोमवार शाम पांच बजे तक जब तीनों घर नहीं पहुंचे तो खोजबीन शुरू हुई। घरवालों ने मंगलवार की सुबह विक्रमजोत पुलिस चौकी पर पहुंच कर घेराव किया। परिजन की तहरीर पर अज्ञात पर अपहरण का केस दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है। गोण्डा के नवाबगंज थानाक्षेत्र के एक परिवार की दो लड़कियां और एक बालक विक्रमजोत स्थित स्कूल में 12वीं और 10वीं में पढ़ते हैं। परिवार वालों के अनुसार तीनों सोमवार सुबह स्कूल बस से घर से विक्रमजोत स्थति अपने कॉलेज में आए। शाम को जब बस लौटी तो उसमें तीनों बच्चे नहीं थे। इस पर परिजनों ने स्कूल प्रशासन से पूछताछ पर संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। इस पर घरवालों ने तीनों बच्चों की तलाश शुरू की। लेकिन उनका कहीं पता नहीं लग सका। मंगलवार सुबह बच्चों के परिजन और ग्रामीणों ने विक्रमजोत पुलिस चौकी पर प्रदर्शन किया और स्कूल प्रबंधन पर केस दर्ज करने की मांग की।
कॉलेज के प्रधानाचार्य का कहना है कि सोमवार को क्लास टीचर सहित बच्चों के साथियों ने भी तीनों बच्चों को स्कूल में नहीं देखा। इस संबंध में एक स्पष्टीकरण पत्र पुलिस को दिया गया है

Back to top button