आईजी रिट शाखा के प्रभारियों के साथ बैठक
आईजी रिट शाखा के प्रभारियों के साथ बैठक
उप्र बस्ती परिक्षेत्र के सिद्धार्थनगर, बस्ती और संतकबीरनगर के रिट शाखा के प्रभारियों के साथ आईजी आरके भारद्वाज बस्ती ने समीक्षा गोष्ठी की। कहा कि सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय और राज्य लोक सेवा अधिकरण से प्राप्त सभी प्रकरण व रिट याचिका और प्रति शपथ-पत्र को समय से सम्बन्धित को भेजे कर सम्बन्धित न्यायालय में दाखिल कराएं। पुराने प्रकरण जो कई वर्षों से कोर्ट में लंबित हैं उन मामलों में प्रभावी पैरवी कराकर प्रकरणों को समाप्त कराया जाए।
न्यायालय से प्राप्त आदेश का पुनर्मूल्यांकन करके समय सीमा के भीतर रिवीजन व अपील दाखिल कराई जाए। आईजी ने कहा कि किसी प्रकरण में निर्धारित तिथि तक दाखिला नहीं होने पर सम्बन्धित रिट प्रभारी जिम्मेदार होंगे। लापरवाही मिलने पर संबंधित के विरूद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाए किसी भी तरह से शासकीय अहित न होने पाए। इस दौरान तीनों जनपदों के रिट शाखा के प्रभारीगण, रिट बाबू , रिट शाखा के कर्मचारी, परिक्षेत्रीय कार्यालय के प्रधान लिपिक विनय उपाध्याय व आरक्षी अभिषेक गुप्ता व सोशल मीडिया सेल के प्रभारी निरीक्षक वीरबहादुर यादव उपस्थित रहे ।