फर्जी पैरामेडिकल कॉलेज बनाकर छात्रों को ठगने वाले पर लगा गैंगस्टर
फर्जी पैरामेडिकल कॉलेज बनाकर छात्रों को ठगने वाले पर लगा गैंगस्टर

उप्र बस्ती जिले में फर्जी पैरामेडिकल कॉलेज चला कर पर छात्र-छात्राओं धोखा देने वालों पर पुलिस ने गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई कर शिकंजा कसा है। शहर कोतवाल चंदन कुमार ने पैरामेडिकल के छात्रों को फर्जी डिग्री पकड़ा कर लाखों रुपये ऐंठने वाले 10 आरोपियों पर यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। बताया कि इस गैंग में बिहार के बक्सर, बरेली, जालौन, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, संतकबीरनगर व जिले के कुल दस लोग शामिल हैं। इनके उपर बरेली जिले के इज्जतनगर थाने में भी धोखाधड़ी, जालसाजी व 15 इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट के तहत केस दर्ज है। संगठित गिरोह बनाकर आर्थिक व भौतिक बुनियादी लाभ के लिए छात्र-छात्राओं को फर्जी डिग्री देकर उन्हें अपना निशाना बनाते हैं। गैंगस्टर के तहत निरुद्ध किए लोगों में बरेली जिले के बरादरी थाने के मेगा सिटी अपार्टमेन्ट संजय नगर निवासी बीके यादव उर्फ विनोद कुमार यादव, बरगदवा कोतवाली बस्ती के सत्यप्रकाश पटेल, टेमा रहमत थाना खलीलाबाद कोतवाली, संतकबीरनगर निवासी वसीम व गुलशन फातिमा, सुभाषपुर थाना कलवारी निवासी रूपम पटेल, रक्शा थाना लालगंज वर्तमान में कुशल विहार सेल्फ वेद विहार रायल गार्डन अकुंर विहार गाजियाबाद निवासी रामआशीष यादव उर्फ आशीष यादव, गांधीनगर, उरई थाना जालौन निवासी स्वतंत्र श्रीवास्तव, बांके बिहारीपुरम, विसरख रोड थाना छपरौला जनपद गौतमबुद्धनगर व ग्राम कटरिया थाना राजपुर जनपद बक्सर बिहार निवासी पीयूष पाण्डेय, नकटीदेही बुजुर्ग रेहरवां थाना कप्तानगंज निवासी कृष्णकुमार चौधरी व बरेली जिले के थाना प्रेमनगर के राजेन्द्र नगर मोहल्ला निवासी जगदीश चन्द्रा शामिल हैं