लाइसेंसी रिवाल्वर की गोली लगने से शिक्षक घायल एम्स गोरखपुर रेफर
लाइसेंसी रिवाल्वर की गोली लगने से शिक्षक घायल एम्स गोरखपुर रेफर
उप्र बस्ती जिले में कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की आधी रात को लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चलने से एक शिक्षक गंभीर रुप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने शिक्षक को जिला अस्पताल में रात्रि तकरीबन 12 बजकर 56 मिनट पर दाखिल कराया। परिजन पुलिस पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए हर संभव कोशिश में जुटे रहे। रात में दो बजे चिकित्सक (ईएमओ) से रेफर कराकर एम्स गोरखपुर चले गए। कोतवाली पुलिस के मुताबिक किसी बात को लेकर हुई झड़प में गोली जांघ में आर-पार हो गई थी। जानकारी के अनुसार बाबा रामदास उमावि कैथोलिया लाला, थाना कलवारी में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात शिक्षक खौरहवा मोहल्ला निवासी वरुण कुमार शुक्ल के जांघ में गोली आर-पार हो गई। सदर हॉस्पिटल प्रशासन की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल शिक्षक से बयान लेकर मामले की छानबीन शुरु कर दी है। शहर कोतवाल चंदन कुमार ने बताया कि गोली चलने की घटना की जांच सिविल लाइन चौकी प्रभारी सुनील गौड़ को दी गई है। घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी रिवाल्वर को रिकवर करने में पुलिस लगी है। घटना कैसे और क्यों हुई है, इसका जल्द ही पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
सीओ सिटी विनय सिंह चौहान ने बताया कि सोमवार की आधी रात को गोली चलने की घटना की कोतवाली पुलिस तहकीकात करने में जुट गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पुलिस इस मामले में विधिक कार्रवाई करेगी।