टीएमसी के लिए भ्रष्टाचार कॉमन कैरेक्टर है,घोटालों की ओपन इंडस्ट्री चलाती है: मोदी
इस लॉटरी घोटाले के पीछे टीएमसी के करप्ट नेता, केंद्र की योजनाओं में भी लूट खसोट की पूरी कोशिश कर रही
हावड़ा : पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार इनका कॉमन कैरेक्टर है। टीएमसी घोटालों की ओपन इंडस्ट्री चलाती है. बंगाल का लॉटरी स्कैम इसका बड़ा उदाहरण है। इस लॉटरी घोटाले के पीछे टीएमसी के करप्ट नेता। ये दूर-दूर तक फैले हुए हैं, लेकिन टीएमसी सरकार उन्हें भी बचा रही है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि टीएमसी सरकार केंद्र की योजनाओं में भी लूट खसोट की पूरी कोशिश कर रही है। बीजेपी सरकार गरीबों को प्रधानमंत्री आवास देती है, लेकिन बंगाल में टीएमसी सरकार केवल उन्हीं लोगों को पैसा देती है, जो या तो टीएमसी से जुड़े हैं या टीएमसी वालों को कट देते हैं। हमने हर घर जल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन शुरू किया, लेकिन बंगाल सरकार उसमें भी भ्रष्टाचार कर रही है। ये लोग राजनीतिक फायदे के लिए बंगाल की जनता को पानी के लिए तड़पा रहे हैं। गरीब का हक मारने वाली टीएमसी को आप 20 मई को जबरदस्त सजा दीजिए और उखाड़ कर फेंक दीजिए।‘हिंदुओं को भागीरथी में डुबोने की बात करते हैं’: उन्होंने कहा कि टीएमसी सरकार की प्राथमिकता आप लोगों का हित नहीं है, टीएमसी का एजेंडा है घुसपैठिए का भला करना. ये लोग घुसपैठिए को बंगाल में कब्जा दिलाते हैं. वोटबैंक की राजनीति के लिए कांग्रेस, लेफ्ट और टीएमसी ने बंगाल की पहचाना को दांव पर लगा दिया है. कई इलाकों में यहां के लोग अल्पसंख्यक हो गए हैं. टीएमसी के विधायक खुलेआम हिंदुओं को धमकी देते हैं. वो हिंदुओं को भागीरथी में डूबने की बात करते हैं और टीएमसी उसे सही बताती है. तुष्टीकरण का ऐसा खुला खेल यहां चल रहा है। संदेशखाली में क्या हुआ? पूरे देश ने देखा। पूरी टीएमसी सरकार हमारी बेटियों के गुनहगारों को बचाने में लगी है। आज आरोपी सीबीआई की हिरासत में हैं, लेकिन टीएमसी अभी भी उसके लिए पैरवी कर रही है।पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी सरकार केंद्रीय योजनाओं को भी लूटने की पूरी कोशिश कर रही है। बीजेपी सरकार गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना देती है, लेकिन यहां टीएमसी सरकार केवल उन लोगों को पैसा जारी करती है, जो या तो टीएमसी से जुड़े हैं या ‘कट’ देते हैं। टीएमसी के लोग हमारी योजनाओं का लाभ दूसरे गरीबों को नहीं मिलने दे रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी ने घोटालों को अपना पूर्णकालिक व्यवसाय बना लिया है। चाहे वामपंथी हों, कांग्रेस हो या भारतीय गठबंधन की कोई अन्य पार्टी, भ्रष्टाचार उनका सामान्य चरित्र है। इंडी गठबंधन की पार्टियां गुप्त रूप से घोटाले करती हैं, लेकिन टीएमसी घोटालों का खुला उद्योग चलाती है। पीएम मोदी ने कहा कि हावड़ा पहले औद्योगिक केंद्र हुआ करता था, लेकिन पहले वामपंथियों और फिर टीएमसी ने सभी उद्योगों को ठप कर दिया। यहां का रेडीमेड गारमेंट सेक्टर खासतौर पर संघर्ष के दौर में है। पीएम मोदी ने कहा कि अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए, वे अपने नियंत्रण में किसी भी तरीके का सहारा लेने को तैयार हैं। टीएमसी कट्टर महिला विरोधी और एससी/एसटी विरोधी है। कांग्रेस ने धर्म के आधार पर जमीन का बंटवारा किया, फिर भी उन्होंने मतुआ समुदाय को सीएए के जरिए मिलने वाली नागरिकता का विरोध किया।एएसी समुदाय का कल्याण नहीं कर रही टीएमसी: टीएमसी सरकार एससी समुदाय के विकास से चिढ़ती है, इसलिए वह आपको आगे नहीं बढ़ने दे रही है। जबकि भाजपा सरकार एससी समुदाय के हितों को प्राथमिकता देती है। केंद्र से SC समाज के कल्याण के लिए सालाना केवल 40 हजार करोड़ रुपये का बजट मिलता था। आज SC समुदाय के कल्याण के लिए भाजपा सरकार 1 लाख 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक का बजट देती है।पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह से टीएमसी बंगाल को लूट रही है, वह बहुत बड़ा पाप है। शिक्षक भर्ती घोटाला, कोयला घोटाला, चिटफंड घोटाला, राशन घोटाला…कितनी लंबी सूची है। टीएमसी ने हमारे किसानों को भी नहीं बख्शा।टीएमसी ने बंगाल को बर्बाद कर दिया- पीएम मोदी: पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का भ्रष्टाचार, कांग्रेस का भाई-भतीजावाद और कांग्रेस का तुष्टिकरण और दूसरा लेफ्ट, लेफ्ट का अत्याचार और अराजकता, इन सारी बुराइयों को एक साथ मिला दें, तो टीएमसी ही बनती है। हमारा हावड़ा देख रहा है कि कैसे कांग्रेस, लेफ्ट और टीएमसी ने बंगाल को बर्बाद कर दिया है।करोड़ों गरीबों को मिल रहा राशन- पीएम मोदी : पीएम मोदी ने कहा कि पहले पार्टियां आपसे वोट लेती थीं, लेकिन सरकार बनने के बाद उनकी भाषा बदल जाती थी। जब आप नेता के पास जाते थे, तो नेता कहते थे, आप कौन हैं? मोदी ने इस सोच को बदल दिया है। आज केंद्र की भाजपा सरकार देश के हर नागरिक के दरवाजे तक पहुंच रही है। यही कारण है कि आज बंगाल के करोड़ों लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है, जिससे कोई भी गरीब मां अपने बच्चों को भूखा देखने के लिए मजबूर न हो। पीएम मोदी बंगाल दौरा समाप्त कर बिहार की राजधानी पटना में रोड शो में शामिल होने रवाना होंगे।रिपोर्ट अशोक झा