हाईटेक पद्धति से हो रहा सिलीगुड़ी मर्चेंट एसोसिएशन का चुनाव प्रचार

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी मर्चेंट एसोसिएशन का चुनाव मकर सक्रांति के ठीक एक दिन पहले यानि 14 जनवरी को है। यह चुनाव आम व्यापारी गुट और गौरी शंकर गोयल गुट के बीच है। चुनावी जीत के लिए पहले एक एक वोटरों के पास जाकर संपर्क किया जाता था, लेकिन इस हाईटेक आधुनिक युग में वोट मांगने के लिए व्यापारी संगठन भी हाईटेक पद्धति का प्रयोग कर रहे है। कोई मोबाइल तो कोई इंटरनेट का प्रयोग कर रहा है। पहली बार है की चुनाव प्रचार और जनसंपर्क के लिए वोटर के प्रभावी और छोटे बड़े पार्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है। आम व्यापारी गुट वोटरों के साथ लगातार बैठक कर उनकी छोटी बड़ी सभी बातों को ना सिर्फ सुन रहा है उसे सूचीबद्ध भी किया जा रहा है। इसके माध्यम से उनकी भावनाओं का ख्याल रखा जा रहा है। व्यापार के साथ चुनाव को लेकर भी दिलचस्प चर्चा हो रही है। सुबह इसी चर्चा के दौरान उम्मीदवारों की सूची देख वरिष्ठ व्यापारी कहते है मतलबी इंसान की सबसे बड़ी पहचान झूठ बोलना होती है। जो व्यक्ति बात बात पर झूठ बोलता है। समझ लेना चाहिए कि वह व्यक्ति बेहद खतरनाक किस्म का व्यक्ति है। ”झूठ के बराबर पाप नहीं” कहावत भी यहां लागू होती है। झूठा व्यक्ति पापी तो होता ही है, साथ ही झूठा व्यक्ति हद दर्जे का मतलबी इंसान होता है। मतलबी व्यक्ति की दूसरी पहचान संवेदनहीनता होती है। जो व्यक्ति किसी के दु:ख, सुख में काम नहीं आता है। वह व्यक्ति संवेदन शून्य होता है। आसपास ध्यान रखें कि आपके निकट संवेदनहीन व्यक्ति तो नहीं है। ऐसा कोई व्यक्ति जिसे किसी के दु:ख में दु:ख व खुशी में काम में प्रसन्नता ना होती हो, ऐसा व्यक्ति शुद्ध रुप से मतलबी होता है। ऐसे व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार का रिश्ता नहीं रखना चाहिए। समय पड़ने पर ऐसा व्यक्ति कभी भी आपके काम नहीं आएगा। मतलबी व्यक्ति कभी भी आपको अपना समय नहीं देगा। वह आपके पास उसी समय आएगा, जब उसे अपना कोई मतलब सिद्ध करना हो। आपकी जरुरत तथा दु:ख सुख के समय पर ना आकर वह ना आने के सौ प्रकार के बहाने बनाता रहेगा, किंतु कभी आपको उचित समय पर अपना समय नहीं देगा। अब आप समझ गए होंगे कि मतलबी लोग कैसे होते हैं और उन्हें कैसे पहचानना है। समाज विज्ञानियों का साफ कहना है कि मतलबी व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार का रिश्ता रखना हमेशा गलत ही साबित होता है। यह कौन है आप खुद विचार कीजिए। दूसरी ओर गौरी गोयल गुट के सभी सदस्य चुनावी मूड में है। चुनावी अभियान में जीत का दम भरते हुए कहना है कि इस साल का चुनाव नतीजा दिलचस्प होगा। चौंकाने वाले जीत होंगे। व्यापारियों ने अपना खुलकर समर्थन देने का स्पष्ट बातें कही है। देखना होगा की जीत किस गुट की होगी। कौन का गुट जीत के साथ जश्न मनाएगा। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button