फिल्म ‘ताकतवर पुलिसवाला’ में बिहारियों की आपत्तिजनक टिप्पणी पर सेंसर बोर्ड को नोटिस
लखनऊ: फिल्म ‘ताकतवर पुलिसवाला’ में बिहारियों की आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप लगाते हुए जनहित याचिका दाखिल की गई है। याचिका में कहा गया है कि उक्त मूवी तेलुगू की ‘धी आंते धी’ का हिंदी रूपांतरण है। न्यायालय ने याचिका पर संज्ञान लेते हुए सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। न्यायमूर्ति राजन रॉय व न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला की पीठ ने दीपांकर कुमार की याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश दिया है। याचिका में कहा गया है कि वर्ष 2015 में बनी मूलतः तेलुगू भाषा की फिल्म में बिहारियों को गंदगी फैलाने वाला बताया गया है। याचिका में फिल्म का सेंसर सर्टिफिकेट रद्द करने की मांग उठाई गई है। मामले की अगली सुनवाई अगस्त में होगी।