कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों में ईएमयू रैकों का होगा प्रयोग

 

प्रयागराज : प्रयागराज में 2025 में लगने जा रहे महाकुम्भ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बनारस-प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक ने झूसी और प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रयागराज रामबाग में आगामी कुम्भ मेला में अनुमानित भीड़ को ध्यान में रखते हुए सभी प्रबंध किए जा रहे हैं। मेला यात्रियों की सुरक्षा एवं अधिकतम सुख सुविधाएं प्रदान करना रेल प्रशासन की प्राथमिकता में है। इसके लिए प्रयागराज रामबाग में अतिरिक्त पैदल रैम्पयुक्त उपरिगामी पुल का निर्माण, प्लेटफार्मों पर तीन लिफ्ट, अस्थाई स्टेबलिंग लाइन और मेला स्पेशल चलाने के लिए प्लेटफार्म का निर्धारण तथा मेला प्राधिकरण अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यकतानुसार सभी प्रबंध किए जा रहे हैं। इस बार मेला स्पेशल ट्रेनों में ईएमयू रैकों का प्रयोग किया जाएगा। इससे इंजन रिवर्स करने की समस्या नहीं होगी।

Back to top button