सपा कार्यकर्त्ता ओमप्रकाश सिंह की हत्या के बाद पूर्व सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह घर पहुंच पीड़ित परिवार को दो लाख की दी सहायता 

गोण्डा।नगर पंचायत परसपुर क्षेत्र के राजा टोला, वार्ड नंबर 10 निवासी सपा नेता ओमप्रकाश सिंह की 19 जुलाई को निर्मम हत्या के बाद पीड़ित परिवार से मिलने कैसरगंज लोकसभा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे। उन्होंने परिवार को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी और सरकार से भी मदद की अपील की है।उन्होने कहा योगी सरकार अपराधियो के साथ नही है।

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने ओमप्रकाश सिंह की रोती हुई बेटियों को ढांढस बंधाया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। बेटियों ने आरोपी भाजपा नेता लल्लन सिंह का घर बुलडोजर से गिराने की मांग की थी। बृजभूषण ने कहा कि अगर आरोपी के घर सरकारी जमीन पर बने हैं, तो उन्हें कानूनी प्रक्रिया के तहत गिराया जाएगा। पुलिस और प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं।

19 जुलाई को भाजपा सभासद लल्लन सिंह ने दिनदहाड़े 4 साथियों के साथ मिलकर धारदार हथियार से सपा नेता ओमप्रकाश सिंह की हत्या कर दी थी। हत्याकांड के बाद से लल्लन सिंह फरार था और उस पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। 25 जुलाई को पुलिस ने लल्लन सिंह को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया।

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि सभी दलों को राजनीति से ऊपर उठकर पीड़ित परिवार की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हत्या के आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

राजा टोला हत्याकांड के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया। उन्होंने 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।पुलिस सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।मै मुख्य मंत्री से अपील करूंगा की परिवार की आर्थिक मदद की जाए

 

भाजपा अब मुझे कभी मौका नही देगी:पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह

पूर्व सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह ने पत्रकारो के सवाल पर कहा भाजपा अब मुझे कभी मौका नहीं देगी  मैं जानता हूं  मैं मुंगेरीलाल का हसीन सपना नहीं देखता हूं। उन्होने सरकार और संगठन के बारे मे कहा की सच तो यह संगठन से बड़ी सरकार नही होती है। लेकिन यह किसी के बयान को लेकर न जोडा जाय मै डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान का समर्थन नही कर रहा हूं।

Back to top button