डकैती लूट के प्रयास में घूम रहे बदमाशों और पुलिस में  मुठभेड़, दो को लगी गोली 3 फरार

 

ग्रेटर नोएडा के अतुल्यम चौराहे के पास पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो बदमाशों की गोली लगी है जबकि तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए । बदमाशों के गिरोह ने करीब एक सप्ताह पूर्व इसी चौराहे के पास से एक व्यक्ति से चेन लूटी थी।  बदमाशों के रक्षाबंधन के पर्व का फायदा उठाकर बंद मकान में डकैती डालने के फिराक में था। पुलिस के आला अधिकारियों ने फरार हुए बदमाशों के लिए टीम गठित कर दी है। जबकि मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एडीसीपी ग्रेनो, अशोक कुमार ने बताया कि 12 अगस्त को अतुल्यम चौराहे के पास गौरव सोलंकी  से बदमाशों ने चेन लूट ली थी । घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस की टीम बदमाशों की तलाश में थी लगातार अतुल्यम चौराहे के पास पुलिस की गस्त रही थी रविवार को करीब  8 बजे दो बाइक सवार पांच लोगों को पुलिस ने रोकने का इशारा किया। इसके बाद पुलिस के रोकने पर यह लोग नहीं रुके। पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस से खुद को घिरता हुआ देख, बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस ने जबावी कार्रवाई में बदमाश सलीम निवासी अनूपशहर जनपद बुलंदशहर और सौरभ कुमार निवासी जहांगीराबाद थाना बुलंदशहर के पैर में गोली लग गई। जबकि अन्य तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि बदमाशों ने एक सप्ताह पूर्व गौरव सोलंकी से चेन लूट की घटना को अंजाम दिया था। अब यह बदमाश रक्षाबंधन के त्योहार पर बंद मकान और दुकानों में डकैती डालने के फिराक में थे।  फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।

Back to top button