एक लाख खिलाड़ी सांसद खेल महाकुंभ मे करेगें प्रतिभाग 18 दिसंबर को होगा शुभारंभ

एक लाख खिलाड़ी सांसद खेल महाकुंभ मे करेगें प्रतिभाग 18 दिसंबर को होगा शुभारंभ

उप्र बस्ती जिले में सांसद खेल महाकुंभ का दूसरी बार 18 दिसंबर में 10 दिवसीय आयोजन होने जा रहा है। इसका विस्तार करते हुए ब्लॉक स्तर पर भी खेल कराया जाएगा। खेल के साथ अन्य प्रतियोगिताएं भी होंगी। इस बार के महाकुंभ में एक लाख खिलाड़ी व एक लाख अन्य प्रतिभागियों के भाग लेने की योजना है। जिले प्रत्येक गांव से सांसद खेल महाकुंभ जुड़े, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है।

भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व सांसद हरीश द्विवेदी ने सर्किट हाउस सांसद खेल महाकुभ का लेकर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कहा कि 10 दिसंबर से 16 दिसंबर तक ब्लॉकों में दौड़, क्रिकेट, वालीवाल, कबड्डी और खो-खो का आयोजन होगा। इस बार खेल महाकुंभ में क्रिकेट को भी शामिल किया गया है। ब्लॉक की विजेता टीम जिला स्तरीय खेल में भाग लेगी। जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता 18 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चलेगी। जिसका उद्घाटन 18 दिसंबर को शहीद सत्यवान सिंह जिला स्टेडियम में होगा। ब्लॉक स्तरीय संयोजकों का मनोनयन कर दिया गया है। सांसद ने बताया कि खेल महाकुंभ के लिए केडी चौधरी को संयोजक, अनूप खरे, प्रमोद पांडेय, अमृत वर्मा, आशीष श्रीवास्तव, दुष्यंत विक्रम सिंह, वरुण सिंह, डॉ. सर्वेष्ठ मिश्र व भावेश पांडेय को सह संयोजक मनोनीत किया गया है। इसके अलावा सभी ब्लॉक प्रमुख सहित 30 अन्य सदस्य को शामिल किया गया है। प्रतियोगिताएं चार वर्ग में होंगी। जिला मुख्यालय पर हैंडबाल, जूडो सहित 25 तरह के खेल इवेंट होंगे। महाकुंभ के संरक्षक मंडल में सांसद के साथ विधायक हर्रैया अजय सिंह, आयुक्त गोविन्द राजू एनएस, डीआईजी आरके भारद्वाज व डीएम प्रियंका निरंजन को शामिल किया गया है। प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन 21 नवंबर से 30 नवंबर तक होगा, जिसका कोई शुल्क नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button