दो जगह सड़क हादसों में पांच लोग घायल

दो जगह सड़क हादसों में पांच लोग घायल

उप्र बस्ती जिले के कलवारी थानाक्षेत्र के दो स्थानों पर हुई बाइक और साइकिल की भिड़ंत में पांच लोग घायल हो गए।

थानाक्षेत्र के ही डेल्हवा गांव के रहने वाले राजू (42) पुत्र रामशंकर अपनी पत्नी उमा चौधरी के साथ रक्षाबंधन बंधवाने अपने ससुराल जा रहे थे। अचानक एक साइकिल सवार के सामने आ जाने से वे अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए। राहगीरों ने एंबुलेंस के सहारे दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा पहुंचाया। जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए राजू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दूसरी घटना पांऊ बाजार में हुई। जहां थानाक्षेत्र के ही रसूलपुर के रहने वाले रवि पुत्र शिवकुमार, शांति पत्नी शिव शंकर, पूनम पत्नी संजीत अज्ञात वाहन से ठोकर लगने की वजह से घायल हो गए। लोगों ने इन तीनों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें घर के लिए रवाना कर दिया गया।

Back to top button