पूर्व विधायक राना कृष्ण किंकर सिंह की पुण्यतिथि पर प्रतिमा का अनावरण
पूर्व विधायक राना कृष्ण किंकर सिंह की पुण्यतिथि पर प्रतिमा का अनावरण
उप्र बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के रानीपुर बेलाड़ी में पूर्व विधायक राना कृष्ण किंकर सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर प्रतिमा का अनावरण किया गया। सोमवार को अखंड रामायण पाठ के समापन अवसर पर हवन पूजन के बाद प्रतिमा का अनावरण विद्यावती सिंह ने किया। इसके साथ ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 84 लोगों ने रक्तदान किया। राना नागेश प्रताप सिंह, रामकिंकर सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह, राना राजेश प्रताप सिंह, राना विपिन प्रताप सिंह तथा नगर पंचायत चेयरमैन नीलम सिंह राना की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने पूर्व विधायक की स्मृतियों को ताजा किया। डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल, हरैया विधायक अजय सिंह, पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह, पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल, दयाराम चौधरी, रवि सोनकर ने प्रतिमा पर पुष्पार्चन किया। हरैया नगर पंचायत के चेयरमैन कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ज्ञानू, उदयभान, विजय श्रीवास्तव, मनोज सिंह, राजेश चित्रगुप्त, सर्वेश श्रीवास्तव, मनमोहन श्रीवास्तव काजू, दिनेश श्रीवास्तव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।