बंगाल के राज्यपाल ने सीएम ममता को लिखा बंद लिफाफा में पत्र, सीएमओ ने लेने से किया इंकार

अशोक झा, कोलकोता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कथित रूप से बलात्कार और हत्या की शिकार हुई एक महिला चिकित्सक के माता-पिता से मुलाकात के कुछ ही घंटों बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक गोपनीय पत्र भेजा, लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसे लेने से इनकार कर दिया।मृतका के माता-पिता से उनके आवास पर मुलाकात के बाद यह पत्र लिखा।राजभवन के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह दावा किया। राज्य सरकार की ओर से, हालांकि इस घटनाक्रम के बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई। अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल ने बुधवार को उत्तर 24 परगना जिले में मृतका के माता-पिता से उनके आवास पर मुलाकात के बाद यह पत्र लिखा था। राजभवन के अधिकारी ने बताया, ”कल रात एक संदेशवाहक के जरिये सीएमओ को एक गोपनीय पत्र भेजा था। लेकिन सीएमओ ने इसे लेने से इनकार कर दिया।” अधिकारी ने हालांकि पत्र की विषय-वस्तु के बारे में बताने से इनकार कर दिया। सीएमओ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संपर्क करने पर इस मामले में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। बोस बुधवार को उस महिला चिकित्सक के घर गये थे, जिसके साथ इस महीने की शुरूआत में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कथित रूप से बलात्कार किया गया था और उसकी हत्या कर दी गई थी। उन्होंने पीड़िता के माता-पिता से भी बात की थी। उसके माता-पिता से बात करने के बाद राज्यपाल ने कहा था, ”मैं मुख्यमंत्री को पत्र लिखूंगा।उन्होंने मुझे कुछ बातें बताई हैं… जो गोपनीय हैं।” बोस ने मंगलवार को चिकित्सक के माता-पिता से दो बार फोन पर बात की थी और उन्हें न्याय का आश्वासन दिया था। पुलिस ने नौ अगस्त की सुबह अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक महिला स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक का शव बरामद किया था। अगले दिन एक व्यक्ति को अपराध में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

Back to top button