स्मृति ईरानी ने X पर अमेठी को लेकर किया भावुक पोस्ट

 

अमेठी। पूर्व केंद्रीय मंत्री व अमेठी की साँसद रही स्मृति ईरानी ने बुधवार शाम अमेठी वासियों को संबोधित करते हुए अपने X हैंडल से एक भावुक पोस्ट किया है जो उनके अमेठी से रिश्ते की ओर इशारा कर रहे हैं। स्मृति ने लिखा है कि अमेठी के भाइयों और बहनों को दिया एक और वचन आज पूरा हुआ। स्थानीय पौराणिक स्थलों एवं महापुरुषों के नाम पर अमेठी के प्रमुख 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की जो मांग अमेठीवासियों ने रखी थी, उसे भारत सरकार द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है। इस निर्णय के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेठी वासियों की ओर से हार्दिक आभार। स्मृति ने आगे लिखा है कि सांस्कृतिक पृष्ठभूमि और विरासत को सहेजने के संकल्प की सिद्धि की दिशा में यह कदम निश्चित रूप से सुखद है। AK-203 राइफल फैक्ट्री, रेलवे स्टेशनों का विकास, लाखों परिवारों के सर पर पक्की छत देने से लेकर अपने धरोहरों को संरक्षित करने तक… अमेठी खुशहाली के रास्ते पर निरंतर आगे बढ़े, यही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है।

Back to top button