अच्छे स्कूल में बच्चें को पढ़ाने का पूरा होगा सपना, mayoor school सिलीगुड़ी का है यह कहना
स्कॉलशिप टेस्ट दिलवाओ, स्कूल में नामांकन करवाओं

अशोक झा, सिलीगुड़ी: मेयो कॉलेज जनरल काउंसिल, अजमेर के सहयोग से स्थापित सिलीगुड़ी स्थित mayoor school प्रत्येक परिवार के उस सपनों को पूरा करना चाहती है जो अपने बच्चों को अच्छे और मंहगे स्कूल में पढ़ाना चाहते है। नर्सरी से आठवीं क्लास तक के छात्र छात्राओं को नामांकन के साथ स्कूल फीस में 40 फीसदी तक की छूट दी जाएगी।
आपको करना क्या होगा: mayoor school के चेयरमैन विमल डालमिया ने बताया की आप अपने बच्चें को लेकर 28 अक्तूबर तक स्कूल प्रांगण में आए। यहां स्कॉलशिप टेस्ट दें। अगर बच्चें टेस्ट में पास होता है तो उनका नामांकन 40 फीसदी स्कॉलशिप के साथ होगा। स्कूल में सभी प्रकार की सुविधा के साथ होस्टल की व्यवस्था है।
इसको लेकर बिहार समेत अन्य राज्यों से लगातार स्कूल से संपर्क किए जा रहे है। मेरा मानना है की आज सभी को उत्तम शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलना चाहिए।
क्या कहना है अर्जुन पुरस्कार विजेता मांतू घोष का: सिलीगुड़ी की अर्जुन पुरस्कार विजेता मांतू घोष का कहना है की मेयो स्कूल अजमेर में टेबल टेनिस खेलने के क्रम में कई बार जाने का मौका मिला था। मेरा सपना था यह स्कूल हमारे सिलीगुड़ी में खुले। यह सपना पूरा हुआ। इस स्कूल में अनुशासित शिक्षा के साथ खेलकूद का स्तर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करने की शुरुआत हो चुकी है। यही कारण है की अर्जुन टेबल टेनिस की कोच मांतू घोष ने कहा की आने वाले दिनों में राष्ट्रीय खिलाड़ियों को लेकर इस स्कूल में एक टूर्नामेंट करवाया जायेगा। इसके माध्यम से यहां के बच्चों का खेल में भविष्य सुरक्षित किया जाएगा। एक बार आप स्कूल में बच्चें को लेकर आए उसके बाद आपकी सोच शिक्षा और स्कूल के प्रति बदल देगा।