रेलवे ट्रैक के साथ छेड़छाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों से अब ग्रामीण निपटेंगे, रेलवे पुलिस  कर रही जागरूक 

गोण्डा। रेलवे ट्रैक पर सरारती तत्वो के द्वारा की जा रही छेडछाड की घटनाओ को लेकर रेल प्रशासन बेहद गंभीर है इससे निपटने के लिए रेलवे ट्रैको के किनारे बसे गांवो के नागरिको को रेलवे की जीआरपी पुलिस क्षेत्र के सिविल पुलिस के साथ मिलकर जागरूक किया जा रहा है।जिससे समय रहते इन सरारती तत्वो के बारे जानकारी प्राप्त हो सके।

रेलवे के ट्रैको पर सरारती तत्वो द्वारा आये दिन ट्रैको पर शाजिस के छेडछाड की घटनाओ को अंजाम देने के फिराक मे लगे रहते है। जिसको लेकर रेल प्रशासन काफी सतर्क दिखाई पड रहा है। शनिवार को  गोंडा जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद शर्मा व सिविल पुलिस के द्वारा सोनी गुमटी चौकी प्रभारी प्रदीप गंगवार

रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक के किनारे स्थित गांव के लोगों को इकट्ठा कर के रेलवे ट्रैक सुरक्षा से संबंधित मीटिंग कर जागरूक किया गया एवं रेलवे ट्रैक को क्षति पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके बारे में सूचना देने हेतु बताया गया।ग्रामीणो से यह बताया गया है की असामाजिक तत्वो व संदिग्ध व्यक्तियो को रेलवे ट्रैक पर दिखाई पडने पर तत्काल मोबाइल फोन पर संपर्क कर सूचना देने की बात कही है। ग्रामीणो को रेलवे की जीआरपी पुलिस व सिविल पुलिस का मोबाइल फोन नंबर उपलब्ध कर काल करने के बारे मे बताया है।

इस मौके पर गोण्डा रेलवे जंक्शन जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अरविंद शर्मा,सब इंस्पेक्टर हरिवंश यादव,हेड कॉन्स्टेबल बिपिन कुमार पाण्डेय, हेड कॉन्स्टेबल संजय मद्धेशिया,कॉन्स्टेबल रामू सिंह जीआरपी एवं सिविल पुलिस चौकी प्रभारी सोनी गुमटी सब इंस्पेक्टर प्रदीप गंगवार सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Back to top button