Basti News: पैसा हड़पने के आरोप में बैंक मैनेजर समेत दो के खिलाफ केस दर्ज
Basti News: पैसा हड़पने के आरोप में बैंक मैनेजर समेत दो के खिलाफ केस दर्ज
उप्र बस्ती जिले में कोर्ट के आदेश पर दुबौलिया पुलिस ने तत्कालीन शाखा प्रबंधक समेत दो लोगों के खिलाफ पैसा हड़पने के आरोप में केस दर्ज किया है। दुबौलिया थाने के कैथोलिया निवासी पारसनाथ चौधरी ने तहरीर में बताया है कि दस मार्च 2016 को भारतीय स्टेट बैंक शाखा चिलमा बाजार बस्ती में उन्होंने केसीसी के लिए खाता खुलवाया। इसमें बैंक ने एक लाख पांच हजार रुपये का केसीसी का लोन स्वीकृत किया। उनका इसी बैंक में एक दूसरा चालू खाता भी था, जिसमें कुछ रुपये जमा थे। आरोप है कि नौ दिसंबर 2020 को जब अपने दूसरे खाते से पैसा निकालने गए गए तो स्टेट बैंक आफ इण्डिया शाखा चिलमा बाजार बस्ती के तत्कालीन फील्ड अफसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रार्थी से एक विड्राल फार्म पर उनका हस्ताक्षर कराया। प्रार्थी की केसीसी खाता में ऋण के भुगतान के लिए एक लाख 22 हजार रुपये भरवाया। केसीसी खाते में बकाये ऋण का सम्पूर्ण भुगतान ले लिया।
इसके बाद उन्होंने केसीसी लोन का नो-ड्यूज देने के साथ पासबुक खाता देकर बंद कर दिया। 12 नवंबर 2022 को लोक अदालत में उपस्थित होकर केसीसी लोन की अदायगी के बारे में सूचित किया गया। पता चला कि उनके केसीसी खाते का ऋण समाप्त नहीं हुआ है। आरोप है कि कपटपूर्ण तरीके से उनके स्तर से जमा किया गया एक लाख 22 हजार रुपया खाते में जमा नहीं किया गया और उसे हड़प लिया गया। कोर्ट के आदेश पर दुबौलिया पुलिस ने सुरेन्द्र प्रताप सिंह तत्कालीन फील्ड अफसर भारतीय स्टेट बैंक शाखा चिलमा बाजार और तत्कालीन शाखा प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक शाखा चिलमा बाजार के खिलाफ धोखाधड़ी कर पैसा हड़पने के आरोप में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।