सांसद खेल महाकुंभ में चौथे दिन खिलाड़ियो ने दिखाया दम
सांसद खेल महाकुंभ में चौथे दिन खिलाड़ियो ने दिखाया दम
उप्र बस्ती जिले में अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में चल रहे सांसद खेल महाकुंभ के चौथे दिन शनिवार को कबड्डी,दौड़, लांग जंप, क्रिकेट आदि प्रतियोगिताएं हुईं। कबड्डी लीग मैच सल्टौआ बनाम सदर के बीच मुकबाला हुआ जिसमे सल्टौआ 16 अंको से जीत दर्ज किया। दूसरा मैच बनकटी बनाम रामपुर के बीच हुआ जिसमें रामपुर ने 14 अंको से जीत दर्ज किया।
400 मीटर जूनियर बालक वर्ग मे प्रमोद सोनकर प्रथम, मो. निसार द्वितीय और नागेंद्र यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर बालक सीनियर वर्ग प्रदीप यादव प्रथम, विवेक यादव द्वितीय और राहुल यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
400 मीटर जूनियर बालिका वर्ग मे पूर्वी सिंह प्रथम, गुड़िया चौधरी द्वितीय एवं अनुप्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर बालिका सीनियर वर्ग के फाइनल में अन्न पूर्णिमा तिवारी प्रथम, अंशिका राजभर द्वितीय और शारदा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लांग जंप फाइनल सीनियर बालिका वर्ग मे गुड़िया भास्कर प्रथम, नूरी द्वितीय एवं पुष्पा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका जूनियर वर्ग में गुड़िया चौधरी प्रथम, अराधना भास्कर द्वितीय एवं प्रिया उपाध्याय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बास्केटबाल लीग मैच सीनियर स्टेडियम एवं यूथ वारिसर्य के बीच खेला गया जिसमें सीनियर स्टेडियम ने 28-18 से यूथ वारियर्स को हराया।
बैडमिंटन जूनियर बालक फाइनल में अभिनव यादव ने आयुष को एकल फाइनल में 21-15, 21-17 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। खो-खो सीनियर बालक वर्ग फाइनल मुकाबला फुलवास सिंह क्रीडा केंद्र कोइलपुरा बनाम कंपोजिट विद्यालय निपनिया के बीच खेला गया। जिसमें फुलवास सिंह क्रीडा केंद्र ने 13 अंको से जीत दर्ज किया।
इस मौके पर सल्टौआ प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत विक्रम सिंह, सांऊघाट ब्लाक प्रमुख अभिषेक कुमार, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार पांडेय, प्रमोद पांडेय, अमृत वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।