नशीला पदार्थ खिलाकर ट्रेन में सामान चोरी करने वाले तीन शातिर चोर सामान सहित गिरफ्तार
गोण्डा। जीआरपी पुलिस ने गोण्डा रेलवे-स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर पांच से तीन सातिर अपराधियो को गिरफ्तार किया है इनके पास से चोरी के सामान भी बरामद हुए पकडे गये अपराधी ट्रेनो मे यात्रियो से मेल जोलकर नशीला पदार्थ खिलाकर सभी बेहोशी की हालत में सामान लेकर फरार हो जाते है। गिरफ्तार अभियुक्तो को सामान बरामदगी के आधार पर जेल भेजा है।
गोण्डा रेलवे-स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर पांच की पूर्वी छोर से बुधवार की रात्रि प्रभारी निरीक्षक जीआरपी गोण्डा पुलिस टीम के साथ रहमत अली उर्फ राजू,बलराम चौहान व सूर्य कुमार तिवारी को संदिग्ध अवस्था में लेकर पूछताछ करते हुए तलाशी ली तो इन लोगो के पास से चोरी के मंगल सूत्र सोने का,एक जोडी कान टप्स सोने का,कान की बाली सोने का,दो जोडी बिछिया चांदी, एक जोडी पायल चांदी का,दो मोबाइल फोन,एक लेडीज घडी सहित बैग व चोरी किये गये तमाम कागजत बरामद होने पर जीआरपी पुलिस द्वारा कडाई से पुछ-ताछ करने पर हिरासत मे लिए गये तीनो अभियुक्तो ने बताया है की ट्रेन से यात्रा कर रहे यात्रियो से मेल जोलकर उनके नशीली गोलिया तथा पाउडर खिलाकर उनके सामान लेकर फरार हो जाते है। इन चोरी के सामानो को तीनो लोग मिल बांटकर बाजार में बेच जो पैसे मिलते है उससे घर परिवार का खर्चा चलाते है।
प्रभारी निरीक्षक थाना प्रभारी जीआरपी गोण्डा ने बताया है की पुलिस उपाधीक्षक रेलवे गोरखपुर विनोद कुमार के अगुवाई में एक अभियान चलाकर रेलवे-स्टेशनो पर अपराध करने वाले अपराधियो के धरपड की जा रही है उसी क्रम में तीन सातिर जहर खुरानी से जुडे अपराधियो को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अपराधियो के ऊपर पहले से रेलवे के विभिन्न थानो मे मुकादमा पंजीकृत है।