Basti News: जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

Basti News: जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

उप्र बस्ती जिले में दो दिवसीय जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला स्टेडियम में मंगलवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्यअति​थि जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन, ध्वज उत्तोलन से हुआ। बीएसए अनूप कुमार ने मुख्य अति​थि को बुके, स्मृति चिन्ह तथा पुस्तक देकर सम्मानित किया। रैली प्रभारी विनोद त्रिपाठी खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि खेल से एकता की भावना के साथ शारीरिक विकास भी होता है। बीएसए ने कहा कि सभी ब्लाको के बच्चों द्वारा खेल का प्रदर्शन किया है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जॉइंट मजिस्ट्रेट शाहिद अहमद (आईएएस) ने दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन हरी झंडी दिखाकर किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार और खंड शिक्षा अधिकारी विनोद त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में खेल-कूद के महत्व को बताया।
प्रतियाोगिता में पीटी और शारिरिक प्रदर्शन में प्राथमिक विद्यालय और कंपोजिट विद्यालय अहरा बालक/बालिका प्रथम, प्राथमिक बालक संवर्ग 50 मीटर दौड़ में मी अबू प्रथम , रंजीत द्वितीय, लंबी कूद में रेहान प्रथम, महफूज द्वितीय, बालिका संवर्ग दौड़ में 50 मी सुमित्रा प्रथम, शिवांगी द्वितीय , लंबी कूद में अंशिका प्रथम, शीतल द्वितीय , बालिका संवर्ग की दौड़ 100 मीटर में बबली प्रथम, कुसुम पडरी द्वितीय, खोखो में बालिका उच्च प्राथमिक संवर्ग में हर्रैया प्रथम, बहादुरपुर द्वितीय स्थान पर रहा। वही बालक संवर्ग में 100 मी दौड़ में अमृतलाल प्रथम, संदीप को द्वितीय स्थान पर रहे, गोला क्षेपण में गौर ब्लाकअनुराग प्रथम और द्वितीय स्थान पर कुदरहा के शिव कुमार द्वितीय स्थान मिला। इस मौके पर भूपेश कुमार सिंह, कुलदीप सिंह, सत्या पाण्डेय, आशीष श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Back to top button