बिहार सम्पर्क क्रान्ति सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में बम रखे जाने का अफवाह फैलाने वाला बिहार का मोहम्मद नौशाद गिरफ्तार 

 

गोण्डा। बिहार सम्पर्क क्रान्ति सुपर फास्ट एक्सप्रेस में बम रखे जाने की झूठी सूचना देकर यात्रियो मे भय पैदा कर अफरा-तफरी फैलाकर रेलवे को नुकसान पहचाने वाले बिहार के अभियुक्त को जीआरपी पुलिस गोण्डा ने गिरफ्तार कर लिया है।

पिछले माह एक नवम्बर को दरभंगा से दिल्ली जा रही 12565 अप बिहार सम्पर्क क्रान्ति सुपर फास्ट एक्सप्रेस मे बम रखे जाने की सूचना दिल्ली नियंत्रण कक्ष से जैसे प्राप्त हुई की  पुलिस कन्ट्रोल रूम द्वारा राजकीय रेलवे पुलिस उत्तरप्रदेश को सूचना प्राप्त कराये जाने के बाद गोण्डा रेलवे-स्टेशन पर ट्रेन को जीआरपी पुलिस व रेलवे पुलिस सहित सिविल पुलिस  गोण्डा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल व अपर पुलिस अधीक्षक मनोज रावत के नेतृत्व मे राज्य व केन्द्र की सम्बन्धित ईकाईयों द्वारा ट्रेन की सघन चेकिंग करायी गयी थी । जिस कारण उक्त ट्रेन काफी देर तक रुकी रही यात्रियों मे अफरा-तफरी तथा असुरक्षा का माहौल बना रहा । ऐसी सूचना के कारण आवागमन के सारी ट्रेनों के रुकने / विलम्ब होने से रेल यातायात बाधित रहा । ट्रेन को खाली करवाकर श्वान दस्ते की सहायता से छानबीन की गयी थी

कोई इस तरह आपत्ति जनक सामग्री न मिलने पर लगभग दो घंटे बाद ट्रेन को रात दस बजे अपने गन्तव्य स्थान के लिए रवाना किया गया था।जिससे रेलवे के राजस्व की भी नुकसान हुआ था।

इस सम्बंध में गोण्डा जीआरपी थाने में बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट व 174 रेलवे एक्ट के अन्तर्गत पजीकृत किया गया था।जिसकी विवेचना  प्रभारी निरीक्षक अरविन्द शर्मा जीआरपी गोण्डा कर रहे थे।मंगलवार को फर्जी सूचना देकर भय फैलाने वाले अभियुक्त मोहम्मद नौशाद निवासी मिश्रौली थाना सेमरी जिला दरभंगा बिहार को को रेलवे स्टेशन गोण्डा के प्लेटफार्म नम्बर 02 को पश्चिमी छोर पर से गिरफ्तार किया गया है।

जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अरविन्द ने बताया है निरीक्षक हरिबंश यादव व कांस्टेबल मनोज कुमार के साथ बीते माह  ट्रेन फर्जी बम रखे जाने के अफवाह फैलाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Back to top button