Basti News: नए साल का मनाइए जश्न हुड़दंग की तो जाएंगे जेल
Basti News: नए साल का मनाइए जश्न हुड़दंग की तो जाएंगे जेल
उप्र बस्ती जिले में नए साल का जश्न पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाइए। पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहेगी, लेकिन अगर कहीं भी हुड़दंग करते हुए पाए गए तो जेल भिजवा देगी। शहर के , प्रमुख बाजारों,मॉल,होटल के पास सादी वर्दी में महिला व पुरूष पुलिस तैनात रहेंगी।
नए साल के जश्न पर कहीं कोई अप्रिय घटना न होने पाए, इसे लेकर पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि जश्न मनाने पर कोई पाबंदी नहीं है। जगह जगह पुलिस की सुरक्षा होगी, ताकि कहीं पर भी परिवार के साथ निकले लोगों को परेशानी न होने पाए। रविवार रात 10 बजे से ही पुलिस को चेकिंग करने का निर्देश दिया गया। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई होगी। मकसद है कि शराब के नशे में कोई दुर्घटना न कर दे। हुड़दंग करते हुए पाए गए तो जेल भिजवा देगी।
शहर में पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी स्वयं पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। 31 दिसंवर व पहली जनवरी वाली रात को कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए सड़कों पर उमड़ सकते हैं। इस दौरान सुरक्ष और ट्रैफिक व्यवस्था बनी रहे, इसको लेकर यातायात पुलिस ने अभी से अपनी कमर कस ली है। होटल, माल और रेस्टोरेंट में क्षमता से जादा लोगों को प्रवेश ना देने के निर्देश दिए गए हैं। उनहोंने कहा कि अगर इसके कारण अराजकता हुई तो उनके मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही अगर कहीं भी तेज आवाज में डीजे बजता मिला तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
वही सदर तहसील प्रशासन के पास आयोजन को अनुमति के लिए अब तक सौ से अधिक आवेदन आ चुके हैं। इनकी अनुमति के लिए तहसील प्रशासन ने संबंधित थाने से आयोजन की रिपोर्ट मांगी गई है। प्रशासन की और से संबंधित थाने की रिपोर्ट पर ही अनुमति पत्र जारी किए जाएंगे। मानकों के उल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई होगी।