राजन इंटरनेशनल एकेडमी की ओर से बच्चों ने देखे चिड़िया घर ,सोनी होटल खाना खाकर किया मौज

राजन इंटरनेशनल एकेडमी की ओर से बच्चों ने देखे चिड़िया घर ,सोनी होटल खाना खाकर किया मौज

उप्र बस्ती जिले में राजन इंटरनेशनल एकेडमी के बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण पर गए। संस्थान के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने स्कूल के सभी बच्चो को निःशुल्क शैक्षणिक भ्रमण कराने के लिए निर्देशित किया है। कार्यकारी निदेशक संजीव पांडेय ने कक्षा छह से 11तक के लगभग पांच सौ बच्चो को लेकर गोरखपुर गए। जहां छात्र-छात्राओं ने गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन किए उसके बाद शहीद अशफाक उल्लाह खाँ प्राणी उद्यान पहुंचे। बच्चो ने शेर, भालू, तेंदुआ, मगरमच्छ, हिरन, आदि जानवरो को देखा और उनके बारे में बच्चो को शिक्षिको ने बताया। बच्चों ने चिड़िया घर का आंनद उठाया और सेल्फी बनायी। बच्चों के साथ शिक्षिको ने खूब मजा किया। छात्र- छात्राओं ने बताया कि विद्यालय की ओर से टूर फ्री में रखा गया है। हम लोग को खुब मौज आ रहा है। वही लौटते समय संतकबीर नगर के सोनी इंटरनेशनल होटल में बच्चों के लिए खाना खिलाया गया। जहां बच्चों ने डीजे पर डांस कर मस्ती किया।
प्रिंसिपल सानू एंटोनी ने कहा की ऐसे आयोजन से बच्चो को भ्रमण करने से मानसिक स्थिति में बदलाव आता है। जिससे उनका मन पढ़ाई में लगता है। उनका सार्वगीण विकास होता है। हमरा लक्ष्या है कि स्कूल में ढ़ाई हजार बच्चो का है। जिसे अगले सत्र में पूरा हो जायेगा।
कार्यकारी निदेशक संजीव पांडे ने कहा कि यह स्कूल गरीब और माध्यम वर्ग के लिए वरदान सबित होगा। जहां लोग मोटी रकम देकर पढ़ने के लिए ऐसी सुविधा पाते है। वहीं राजन इंटरनेशनल एकेडमी कम फीस में अच्छी सुविधा दे रहा है। किसी का बच्चा फीस के कारण अच्छे स्कूल में पढ़ने से वंचित न हो। बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल के प्रबंधक और प्रिंसिपल का धन्यवाद ज्ञापित किया । इस मौके पर प्रमिला, रेखा श्रीवास्तव, प्रभा त्रिपाठी, निशु उपाध्याय, अर्चना पटेल, मेघा.के.बाबू, श्वेता, शारिक खान, गोपाल, किरन सिबस्टन, राजश्री, अंबुज, अर्चना द्विवेदी, अनुराधा, नलिनी श्रीवास्तव, सुमन दुबे, आकृति पांडे, पूनम शालिनी, आक्षी, संगीता, जेरीन, मनीषा गुप्ता, अभिषेक पटेल, नलिन, पूजा तमांग, वैभव पांडेय, अमित मिश्रा, सौरभ पांडेय, जीत यदुवंश, मनीष मिश्रा, रामस्वरूप यादव अखिलेश, मोहम्मद अजीम, अरुण बहादुर श्रीवास्तव, प्रवीण मिश्रा,राम निरंजन गुप्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button