माघ पूर्णिमा पर 50 लाख श्रद्धालुओं के काशी पहुंचने का अनुमान

माघ पूर्णिमा पर 50 लाख श्रद्धालुओं के काशी पहुंचने की संभावना, सड़कों, गलियों से लेकर गंगा घाट तक जनसैलाब, आला अफसरों ने सड़क पर उतरकर संभाला मोर्चा
वाराणसी। माघ पूर्णिमा पर लगभग 50 लाख श्रद्धालुओं के काशी पहुंचने की संभावना है। मंगलवार को बी बड़ी तादाद में श्रद्धालु काशी पहुंचे हैं। बढ़ती भीड़ के कारण घाट से लेकर मंदिर तक श्रद्धालुओं की तीन-तीन किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई है। इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ के एजिलरसन और डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। अधिकारी यातायात और सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं।
संयुक्त पुलिस आयुक्त और डीसीपी काशी ने गोदौलिया, बाबा विश्वनाथ दरबार, नई सड़क एवं गंगा घाटों पर भी निरीक्षण किया। इस दौरान अफसरों को दिशा निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। अपने-अपने प्वाइंट पर बने रहकर श्रद्धालुओं की मदद करें। यातायात और सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए।
एएसपी और डीएसपी रैंक के अफसरों की लगाई ड्यूटी
डीसीपी काशी जोन ने बताया कि काशी में पलट प्रवाह और माघ पूर्णिमा को देखते हुए एएसपी और डीएसपी रैंक के ऑफिसर की ड्यूटी लगाई गई है। शहर को जोन और सेक्टर में बांट कर निगरानी की जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में एनडीआरएफ, पीएसी, जल पुलिस को तैनात किया गया है। सभी जगह सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन की नजर से सभी श्रद्धालुओं पर नजर रखी जा रही है। ताकि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न होने पाए।
काशी में व्यवस्था से श्रद्धालु खुश
दिल्ली से काशी आए राजू ने बताया कि काशी में व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। हमने प्रयागराज कुंभ में भी डुबकी लगाई है और काशी में आकर डुबकी लगाई। सभी जगह प्रशासनिक व्यवस्थाएं इतनी अच्छी रही कि देख कर लगा कि जो लोग अफवाह उड़ा रहे हैं वह गलत उड़ा रहे हैं। मुझे किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई।