शिक्षक दिवस पर विशेष-शिक्षा क्षेत्र में मारकण्डेय सिंह एक सशक्त हस्ताक्षर
शिक्षक दिवस पर विशेष-शिक्षा क्षेत्र में मारकण्डेय सिंह एक सशक्त हस्ताक्षर
उप्र बस्ती जिले में मारकण्डेय सिंह शिक्षा क्षेत्र में एक सशक्त हस्ताक्षर के रूप में जाने जाते हैं । 14 जुलाई 1972 में औद्योगिक विकास विहरा इंटर कालेज में सहायक अध्यापक के रूप में नौकरी प्राप्त किया ।अपनी लगन, कर्तव्यनिष्ठा से 1989 में प्रवक्ता तथा जनवरी 2010 में प्रधानाचार्य के रूप में बिहरा इंटर कालेज में सेवा प्रदान करते हुए 30 जून 2013 को सेवानिवृत्त हुए। आप एक योग्य शिक्षक होने के साथ साथ शिक्षक नेता के रूप में अलग पहचान बनाई। माध्यमिक शिक्षक संघ के विभिन्न पदो पर अपने दायित्व का निर्वहन किया वर्तमान में आप उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय उपाध्यक्ष के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होनें कभी भी कक्षा को छोड़कर संगठन की राजनीति नहीं किया। क्योकि विद्यार्थी की कक्षाएं और शिक्षक का सम्मान सर्वोपरि रहा। शिक्षक हित के लिए आपको बहुत बार जेल भी जाना पड़ा पर सम्मान से कभी समझौता नहीं किया। आज भी शिक्षकों के हितों के लिए संघर्ष करते रहते हैं! आपका मानना है कि शिक्षक कभी रिटायर्ड नहीं होता और उसे प्रतिदिन स्वाध्याय करना चाहिए तथा एक शिक्षक को अपने छात्रों के प्रति समर्पित होना चाहिए एंव समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करना चाहिए।